मोदी की रैली से पहले बड़ी चूक उजागर, सकते में आए एसपीजी व सेना के अधिकारी

बहराइच में पीएम मोदीलखनऊ। बहराइच में पीएम मोदी की रैली सुरक्षा का खाका खींचा गया है। इंडो-नेपाल सीमा से सटे होने के कारण यह स्थान आतंकी संगठन अलकायदा की लिस्ट में है। शुक्रवार को रिहर्सल के पहले दिन ही बड़ी खामी उजागर हुई। सेना के चॉपर ने जैसे ही रैली स्थल पर बने हेलीपैड पर लैंडिंग की, उसके दोनों पहिये खेत की गीली जमीन में धंस गये। एसपीजी ने बहराइच डीएम अभय सिंह को दूसरा हेलीपैड बनाने का निर्देश दिया है।

बहराइच में पीएम मोदी की रैली

फिलहाल मोदी की रैली को लेकर बड़ी चूक उजागर हो गई और अधिकारियों ने हेलीपैड खारिज कर दिया। बहराइच के बिसवरविया में परिवर्तन रैली के मद्देनजर पीएम का हेलीकाप्टर उतारने के लिए तीन हेलीपैड बनाए गए थे। शुक्रवार को सेना का चॉपर जब ट्रायल के लिए हेलीपैड पर उतारा गया तो उसके दोनों पहिए जमीन में धंसने लगे। चॉपर के पायलट ने सतर्कता बरतते हुए हेलीकॉप्टर के पहिए को धंसने से रोक लिया।

हेलीपैड की खामियां को देख एसपीजी व सेना के अधिकारी सकते में आ गए। उन्होंने बहराइच के डीएम को दूसरा हेलीपैड बनाने का निर्देश दिया।

प्रधानमंत्री के लिए बनाए गए इस हेलीपैड में बड़ी चूक का जिम्मेदार कौन है, अब इस बात की भी चर्चा शुरू हो गई। डीएम अभय ने बताया कि मानक के अनुसार हेलीपैड बनाए गए थे, लेकिन कुछ खामियां उजागर हुई हैं। दूसरा हेलीपैड बनाने के निर्देश दिए गए हैं। डेढ़ दशक के अंतराल में पीएम मोदी का बहराइच में तीसरा कार्यक्रम है।

बहराइच के डीएम अभय सिंह ने बताया कि एसपीजी के मानकों के आधार पर हेलीपैड बनाया गया था। अब इसे और बेहतर बनाया जाएगा।

ख़बरों के मुताबिक़ पीएम की सुरक्षा के लिए यहाँ सिक्स लेयर सुरक्षा का खाका खींचा गया है। इन कंमाडों के पास अत्याधुनिक हथियारों के साथ खोजी कुत्ते (टीना व हॉवेल) और बम डिस्पोजल दस्ता, सुरंग नाशक दस्ता भी तैनात होगें।

मंच के आसपास ट्रिपल लेयर सुरक्षा घेरा होगा। इसके अलावा मंच और लोगों के बीच के फासले में लम्बी दूरी रखी जायेगी। चुनिंदा नेताओं के अलावा किसी भी शख्स को हार पहनाने और गुलदस्ते देने की इजाजत नहीं होगी।

LIVE TV