बहराइच के बलहा विधानसभा क्षेत्र के सभी बूथों पर शुरू हुआ मतदान

Report-AKSHAY/Bahraich

उत्तर प्रदेश की 11 विधानसभा सीटों पर आज उपचुनाव के लिए मतदान शुरू हो चुके हैं. आज जनप्रतिनिधियों के भाग्यविधाता उनका भविष्य अपने मत के रूप में मतपेटी में बंद करेंगे.

बात करें बहराइच के बलहा विधानसभा क्षेत्र की तो वहां पर भी अन्य जगहों की तरह मतदान सुबह 7 बजे से शुरू हो चुके हैं. बलहा विधानसभा में 169 मतदान केंद्रों के 409 बूथ पर 357263 मतदाता प्रत्याशियों के भविष्य का फैसला करेंगे.

बहराइच में मतदान शुरू

यहां पर अगर मुख्य प्रत्याशियों की बात करें तो भाजपा ने श्रीमती सरोज सोनकर पर दांव खेला है वहीँ सपा ने बसपा छोड़कर सपा में आयी किरण भारती को अपना प्रत्याशी बनाया है.

जैदपुर विधानसभा में मतदान शुरू, मतदाताओं में दिखा खासा उत्साह

बसपा ने पूर्व विधायक रमेश गौतम को अपना सिम्बल दिया और कांग्रेस ने पुरानी महिला कार्यकर्ता मन्नू देवी पर भरोसा जताया है. अब ये देखने वाली बात होगी कि आने वाली 24 तारीख को मतगणना के दिन किसकी सितारे गर्दिश में होते हैं और किसको जनता अपने सबसे बड़े अधिकार की ताकत से नकार देती है.

LIVE TV