जैदपुर विधानसभा में मतदान शुरू, मतदाताओं में दिखा खासा उत्साह

रिपोर्ट – सतीश कुमार/बाराबंकी 

यूपी के बाराबंकी जिले की उप विधानसभा सुरक्षित सीट जैदपुर में सुबह से आज मतदान शुरू हैं , सुबह से ही पोलिंग बूथों पर मतदाताओं की लंबी लंबी लाइन लगी हैं महिलाएं भी सुबह से पोलिंग बूथों पर वोट डालने के लिए एकजुट हुई हैं.

इस विधानसभा सीट से 3 लाख 79 हजार 827 मतदाता अपने मत का इस्तेमाल कर वो अपने प्रतिनिधि को चुनेंगे , इस विधानसभा में कुल 282 मतदान केंद्र बनाये गए हैं जहां कुल 445 बूथों पर मतदान करवाया जा रहा.

बाराबंकी वोटिंग

वैसे कुल सात प्रत्याशी मैदान में हैं लेकिन मुख्य मुकाबला चार पार्टियों सपा बसपा कांग्रेस और बीजेपी के बीच माना जा रहा हैं , कांग्रेस के दिग्गज नेता पीएल पुनिया के बेटे तनुज पुनिया की प्रतिष्ठा दाव पर लगी हैं वही सपा से गौरव रावत भी इस बार किस्मत आजमा रहे हैं.

अम्बेडकर नगर के जलालपुर में शुरू हुआ शांतिपूर्ण मतदान, 438 बूथों पर डाले जा रहे वोट

बीजेपी से अमरीश रावत भी विधायकी जीतने का दावा कर रहे थे तो वही बीएसपी के अखिलेश अम्बेडकर भी जीत का दावा कर रहे हैं. सुरक्षित सीट जैदपुर विधानसभा के हरख ब्लाक में बनाये गए पोलिंग बूथ पर भी सुबह से मतदाताओं की लंबी लंबी लाइन लगी हैं और वो अपनी तमाम समस्याओं को लेकर अपने मत का इस्तेमाल कर रहे हैं हमारे संवाददाता ने ब्लॉक हरख पर बने पोलिंग बूथ पर मतदाताओं से बातचीत की

LIVE TV