बस कुछ समय और… चांद पर गूजेंगी किलकारियां

 

बस कुछ समय औरनई दिल्ली। विज्ञान के इस आधुनिक युग में कुछ भी असंभव नहीं है। जहां हर दिन एक नई खोज होती चली जा रही है। वैज्ञानिकों ने एक ऐसी खोज की है, जिस पर आपको यकीन नहीं होगा। वैज्ञानिकों ने एक ऐसा प्रयोग किया है, जिससे बस कुछ समय और चांद पर भी किलकारियां गूजंने लगेगी।

लीसेस्टर यूनिवर्सिटी में 14 साल का नन्हा प्रोफेसर, काबिलियत में सबका मास्टर  

यूरोपियन स्पेस एजेंसी के एम्बेसडर ने एक कांफ्रेंस के दौरान बताया कि एक योजना चलाई जा रही है, जिसे ‘मून विलेज’ नाम दिया गया है। इस योजना के अंतर्गत 2030 तक तक़रीबन 6-10 वैज्ञानिक, इंजीनियर एवं तकनीक विशेषज्ञों को चन्द्रमा पर बसाया जाएगा। जिनकी संख्या 2040 तक 100 तक बढ़ायी जाएगी। इसके साथ ही अगले कुछ दशकों में ये सम्भावनाएं जताई जा रही है कि चांद पर बच्चे जन्म ले सकेंगे।

सुषमा का PAK पर शक्ति प्रहार, कहा- हमने एम्स-IIT बनाए और PAK ने लश्कर-हक्कानी पैदा किए

जानकारी देते हुए उन्होंने बताया कि चांद पर काफी संख्या में पानी बर्फ के रुप में मौजूद है। जिसे आगे चलकर इंसानी प्रयोग में लाया जा सकेगा। साथ हीं पानी में मौजूद हाइड्रोजन और ऑक्सीजन गैसों को अलग कर राकेट के ईंधन के रूप में इस्तेमाल किया जा सकता है।

LIVE TV