बस करे ये छोटा सा उपाय, आपकी ओर खिंचा चला आएगा आपका प्यार

हमारे शास्त्रों में कामदेव को प्यार का देवता माना गया है। कामदेव से जुड़ी हर बात ऋग्वेद, अर्थववेद सहित अन्य शास्त्रों में मिलती है। कई लोग उन्हें अच्छी शादीशुदा जिंदगी पाने के लिए पूजते हैं। तो कोई अपनी महबूबा या प्रेमिका का प्यार पाने के लिए पूजता है। कामदेव का एक मंत्र ऐसा भी है जिसका जप करने से आपका प्यार आपकी तरफ खिंचा चला आता है।

कामदेव मंत्र व जाप के फायदे:

जिस व्यक्ति को आप प्यार करते हैं, उसके दिल में अपने लिए प्यार जगाने के लिए आपको ‘क्लीं मंत्र’ का जाप करना होगा। ये मंत्र विपरीत लिंग से प्रेम पाने के लिए बहुत शक्तिशाली है।

“ऊं नमो भगवते कामदेवाय, यस्य यस्य दृश्यो भवामि, यश्च यश्च मम मुखम पछ्यति तत मोहयतु स्वाहा”

इस मंत्र का रोज जाप करने और कामदेव से प्रार्थना करने पर जेंडर सेंसिटिविटी बढ़ती है। रोज सुबह उठकर और शाम को इस मंत्र का 108 बार जाप करने पर मंत्र सिद्ध हो जाता है और इससे आपका प्यार आपको मिल जायेगा।

LIVE TV