बस्ती में हवा-हवाई साबित हो रहा सीएम का आदेश, नहीं सुधर रहे लेट लतीफ़ अधिकारी

REPORT- AMRIT LAL/BASTI

 सीएम के गृह जनपद के बगल का जिला  बस्ती में सीएम का आदेश हवा-हवाई साबित हो रहा है अपनी समस्याओं को लेकर जनता परेशान है लेकिन अधिकारी कार्यालयों पर नहीं बैठ रहे हैं। फिलहाल जिला अधिकारी बस्ती मामले को गंभीरता से लेते हुए अधिकारियों को सख्त निर्देश दिए हैं की 9 से 11 कार्यालयों में बैठे और जनता की सुनवाई करें

आज लाइव टुडे की टीम अधिकारी कार्यालय में बैठ रहे हैं कि नहीं  इसकी रियलिटी चेक करने बस्ती जिले के हर्रैया तहसील पर पहुंची लाइव टुडे की टीम तो  पूरे तहसील का नजारा कुछ और ही बयां कर रहा था  कहीं ताला लगा है कार्यालय में  तो  कहीं कुर्सी खाली है  और  कहीं होमगार्ड से  झाड़ू पोछा  लगवा जा रहा है। नजारा लाइव टुडे टीम की कैमरे में जब कैद हो ।

नदारद अधिकारी

आपको सबसे पहले लेकर चल रहे हैं बस्ती जिले के हर्रैया तहसील के उप जिला अधिकारी  शिव प्रताप शुक्ला के कार्यालय पर जहां 9:15 हो गए हैं लेकिन साहब का कार्यालय बंद है कुर्सी खाली है साहब से मिलने के लिए  जनता खड़ी है.

लेकिन साहब अभी तक कार्यालय में नहीं पहुंचे  वही  उप जिला अधिकारी हरैया के  कार्यालय के चपरासी से बात की गई तो उसने बताया 9:15 बजे हैं.अभी साहब क्षेत्र में एसडीएम हरैया शिव प्रताप शुक्ला को कहीं से सूचना मिलती है कि आज कार्यालय का रियलिटी चेक हो रहा है. तू अपने आवास पर से  भागे भागे एसडीएम साहब कार्यालय पहुंचते हैं और झूठ का पुलिंदा बोलते हुए उप जिला अधिकारी हर्रैया शिव प्रताप शुक्ला कहने लगे कि मैं 9:00 बजे से कार्यालय में बैठा हूं.

जबकि लाइव टुडे की टीम पहुंची 9:15 में तो कार्यालय बंद था उनका चपरासी कह रहा है साहब क्षेत्र में गए हैं ऐसे ही बस्ती जिले में सीएम का आदेश का पालन हो रहा है आप हकीकत सुनिए

अब लाइव टुडे की टीम हर्रैया तहसील के तहसीलदार के कार्यालय में जैसे पहुंचती है तो पता चलता है 9:20 हो गए साहब गायब हैं कुर्सी खाली है.

फरियादी इधर उधर दौड़ रहे साहब के इंतजार में तहसीलदार साहब के कर्मचारी ने झूठ बोलते हुए  और अपने साहब की बचत करते हुए बताया की साहब बस्ती मीटिंग में गए हैं जब कि  जिले में कोई मीटिंग ही नहीं थी.

सुबह 8:00 बजे  वही तहसीलदार साहब के सुरक्षा मैं लगे सुरक्षा गार्ड से पूछा गया की आप तहसीलदार साहब के सुरक्षा में लगे हुए हैं तहसीलदार साहब कहां हैं तो उसने बताया की तहसीलदार साहब का मकान बस्ती है.

राशन लेकर जा रही ऑटो को नक्सलियों ने किया आग के हवाले,सीआरपीएफ जवानों का जा रहा था राशन

बस्ती से यहां कार्यालय पर आते हैं फिर सुरक्षा गार्ड से पूछा गया अगर तहसीलदार साहब के साथ कोई घटना होती है तो कौन जिम्मेदार होगा तो उसने कहा कि हम लोग को साहब तहसील पर छोड़कर जाते हैं।

इसके बाद लाइव टुडे की टीम 9:45 बजे पहुंची जिला पूर्ति कार्यालय हरैया तो वहां कार्यालय में ताला लटकता मिला साहब गायब मिले

लाइव टुडे की टीम को खबर बनाते हुए देखकर कर्मचारी दौड़े-दौड़े आए और ताला खोलकर कहने लगे । कि मुझे लेट हो गया आज कुछ काम था तब भी साहब का पता नहीं था कहां है

 

 

LIVE TV