बसपा सुप्रीमो मायावती ने सपा समेत अन्य विपक्षी दलों पर लगाया आरोप, भदोही का नाम संत रविदासनगर करने को कहा

बसपा सुप्रीमो मायावती का कहाना है कि वह सत्ता में आने के बाद भदोही जिले का नाम बदलकर फिर से संत रविदास नगर कर देंगी। मायावती का कहना है कि सपा सरकार ने जातिवादी मानसिकता के तहत इस शहर का नाम बदल दिया है।

साथ ही उन्होंने कांग्रेस, भाजपा व अन्य विपक्षी दलों पर दलित, आदिवासी व अन्य पिछड़े वर्ग के महान संतों, गुरुओं व महापुरुषों के नाम पर सियासी लाभ के लिए नाटकबाजी करने का आरोप लगाया है।

इसके पहले मायावती ने शनिवार को ट्वीट करते हुए संत रविदास जी कि जयंती पर उनके अनुयायियों को बधाई दिया था। और एक कहावत कहा कि ‘मन चंगा तो कठौती में गंगा’ का संदेश देने वाले संत रविदास का मानना था कि जात-पात का भेदभाव मानवता के समग्र विकास में बड़ा बाधक और आलोचक है।
उन्होनें कहा कि बसपा कि स्थापना से पहले कांग्रेस, भाजपा व अन्य पार्टियां दलित, आदिवासी व अन्य पिछड़े वर्ग में जन्मे संतों, गुरुओं व महापुरुषों की उपेक्षा करती थीं। बसपा के नेतृत्व में अब इस समाज के लोग संगठित व जागरूक होते जा रहे है।

LIVE TV