बसपा में फिर मची भगदड़, चार और विधायक भाजपा में हुए शामिल

बसपालखनऊ। स्‍वामी प्रसाद मौर्या के बहुजन समाज पार्टी छोड़ने के बाद उत्‍तर प्रदेश की मुख्‍य विपक्षी पार्टी में नेताओं की भगदड़ रुकने का नाम नहीं ले रही है । सोमवार को बसपा के चार और विधायक पार्टी छोड़कर भारतीय जनता पार्टी में शामिल हो गए। बसपा के इन चारो विधायकों को भाजपा के प्रदेश अध्‍यक्ष केशव प्रसाद मौर्या ने लखनऊ स्थित पार्टी के प्रदेश कार्यालय पर पार्टी की सदस्‍यता दिलाई और प्रदेश में आगामी विधानसभा चुनावों में कमल की सरकार बनवाने की जिम्‍मेदारी सौंपी।

भाजपा मुख्यालय में प्रदेश अध्यक्ष केशव प्रसाद मौर्य ने सहारनपुर जिले के बेहट से विधायक महावीर राणा, खीरी के पलिया से विधायक रोमी साहनी, शाहजहांपुर के तिलहर से विधायक रोशन लाल वर्मा और बिजनौर जिले के नहटौर क्षेत्र से विधायक ओम कुमार को भाजपा की सदस्यता दिलाई।

इन विधायकों का स्वागत करते हुए प्रदेश अध्यक्ष केशव मौर्य ने कहा कि इनके आने से भाजपा मजबूत होगी। उन्होंने विधायकों के हवाले से बसपा के भ्रष्टाचार का भी जिक्र किया। यह भी बताया कि बहन जी बसपा नेताओं से कहती हैं कि दलितों का उत्पीड़न जितना ज्यादा होगा उतना ही वोट पक्का होगा। केशव मौर्य ने विधायकों के साथ भाजपा में शामिल होने वाले उनके समर्थकों, ब्लाक प्रमुख, पूर्व ब्लाक प्रमुख, प्रधान, जिला पंचायत सदस्य और अन्य प्रमुख नेताओं के भी नाम गिनाए और उनका भी स्वागत किया।

इस बीच, इन विधायकों के भाजपा में शामिल होने पर प्रतिक्रिया देते हुए बसपा ने कहा कि चारों विधायकों का टिकट काफी पहले काट दिया गया था। बसपा की ओर से जारी बयान में कहा गया कि चारों विधायकों का टिकट तीन महीने पहले ही काट दिया गया था और उन्हें इसकी सूचना भी दे दी गयी थी। साहनी, वर्मा और राणा को तो पार्टी से भी काफी पहले निकाला जा चुका है।

LIVE TV