बसपा जिलाध्यक्ष बनने के बाद महोबा पहुंचे मुहम्मद इकबाल, हुआ जोरदार स्वागत

REPORT:- DILIP BAJPAI/MAHOBA

महोबा जिले में बसपा जिलाध्यक्ष को लेकर बीते कई दिनों से चल रही सियासी चर्चाओं पर आखिरकार विराम लग गया, बसपा सुप्रीमो मायावती के निर्देश पर मुहम्मद इकबाल को जिलाध्यक्ष नियुक्त किया गया. बसपा के राष्ट्रीय महासचिव आरएस कुशवाहा ने नियुक्ति पत्र सौंपा. बसपा जिलाध्यक्ष बनने के बाद महोबा लौटे मुहम्मद इकबाल का पार्टी पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं ने गाजे बाजे के साथ जोरदार स्वागत किया.

बसपा जिला अध्यक्ष

आपको बता दें कि बीते पंद्रह दिनों से महोबा में बसपा जिलाध्यक्ष को लेकर असमंजस की स्थिति बनी हुई थी, एक हफ्ते पहले जिलाध्यक्ष बने रियाज राईन को हटाकर मुहम्मद इकबाल को जिलाध्यक्ष नियुक्त किया गया है. आपको बता दें कि रियाज राईन को जिलाध्यक्ष बनाये जाने से पार्टी कार्यकर्ताओं में खासा आक्रोश था.

बीच चौराहे पर गुंडाराज का वीडियो सीसीटीवी में कैद, बीच रास्ते सड़क पर युवक के साथ मारपीट

वहीं सूत्रों की मानें तो पार्टी हाईकमान को शिकायतें भेजी गईं और संगठन में गुटबाजी और असंतोष को देखते हुए रियाज राईन को हटाकर साफ व बेदाग छवि वाले मुहम्मद इकबाल को जिलाध्यक्ष नियुक्त किया गया, नवनियुक्त जिलाध्यक्ष के आने पर पार्टी कार्यकर्ताओं ने जोरदार स्वागत किया.

वहीं नवनियुक्त जिलाध्यक्ष मुहम्मद इकबाल ने लाइव टुडे से बातचीत करते हुए बताया कि सबको साथ लेकर चलेंगे और पूरी ताकत से पार्टी को मजबूत करेंगे , आने वाले विधानसभा चुनावों की अभी से तैयारी शुरू करेंगे.

LIVE TV