बसंत पचंमी के दिन घर लाएं ये चीजें, खुल जाएंगे किस्मत के दरवाजे

बसंत पचंमी के दिन मां सरस्वती की पूजा होती है. कल 22 जनवरी को बसंत पंचमी है. वास्तु की नजर से भी खास मानी जाती है. इन दिन यदि देवी सरस्वती से जुड़ी ये 5 चीजें घर में लाई जाएं तो कई शुभ फल और फायदे हो सकते हैं.

बसंत पचंमी

सरस्वती की मूर्ति या तस्वीर

देवी सरस्वती को विद्या की देवी माना जाता है. उनकी मूर्ति घर में रखने और रोज उसकी पूजा करने से जीवन में सफलता मिलती है.

हंस की तस्वीर या शो-पीस

हंस देवी सरस्वती का वाहन है, जिसके कारण इसे शुभ माना जाता है. हंस की तस्वीर या शो-पीस घर के ऐसे हिस्से में रखना चाहिए, जहां से हर सदस्य की नजर उस पर पड़े.

 यह भी पढ़ेंः इस तरह से लगाएं पौधा तो हमेशा हरी-भरी रहेगी तुलसी

मोर पंख

मोर पंख कई देवी-देवताओं के लिए प्रिय है. इसे घर में रखना बहुत ही अच्छा माना जाता है. मोर पंख को घर के मंदिर में और बच्चों के कमरे में रखना चाहिए.

कमल का फूल

रोज पूजा में अन्य फूलों के साथ कमल के फूल का प्रयोग भी करना चाहिए. कमल का फूल मंदिर में रखने से घर में खुशी और शांति का माहौल बना रहता है. मंदिर में रोज ताजा फूल ही रखें.

वीणा

विद्या की देवी के साथ सरस्वती संगीत की देवी भी हैं. वीणा मां सरस्वती की सबसे प्रिय वस्तुओं में से एक है. इसे घर में रखने से सुख-शांति का माहौल बना रहता है.

LIVE TV