बसंत पंचमी पर लाखों श्रद्धालु लगा रहे आस्था की डुबकी, प्रयागराज पहुंचे 50 लाख से अधिक श्रद्धालु

REPORT:-SYYED RAZA/PRAYAGRAJ

संगम की रेती पर लगने वाले माघ मेले का का चौथा  स्नान पर्व बसंत पंचमी पर लाखों श्रद्धालु संगम में आस्था की डुबकी लगा रहे है। इस वर्ष मौसम साफ़ होने की वजह से प्रशासन का अनुमान है की 50 लाख से अधिक श्रद्धालु आस्था की डुबकी लगाने संगम क्षेत्र में पहुचेंगे।

बसंत पंचमी

स्नानार्थियो के स्नान के लिए कुल 18 घाट बनाये गये है  जहां सुबह से ही श्रद्धालु डुबकी लगा रहे हैं। ठण्ड को देखते हुए जगह जगह अलाव की व्यवस्था की गई था। भारी संख्या में संगम के तट पर श्रद्धालु आस्था की डुबकी लगा रहे है ऐसे में जल पुलिस को भी भारी मात्रा में तैनात किया गया है।

तीर्थराज प्रयाग पहुंची गंगा यात्रा, CM योगी हुए शामिल

सुरक्षा की दृष्टी से पुरे मेला क्षेत्र को तीन जोन और 6 सक्टर में बाटा गया है पूरा मेला क्षेत्र सीसीटीवी की निगरानी में है ड्रोन कैमरे से आसमान से भी मेला में नजर राखी जायेगी |जगह जगह raf, a t s , p a c समेत स्थानीय पुलिस लगाई गई है।

बसंत पंचमी के मौके पर श्रद्धालुओ का कहना है कि इस दिन मां सरस्वती की पूजा की जाती है साथ ही तिल और गुड़ का दान भी दिया जाता है।

LIVE TV