बल्ला फेंकना पड़ा क्रिस गेल को महंगा, शतक से भी चूके और…

किंग्स इलेवन पंजाब के बल्लेबाज क्रिस गेल पर शुक्रवार को इंडियन प्रीमियर लीग की आचार संहिता के उल्लंघन के लिए मैच फीस का 10 फीसदी जुर्माना लगाया गया। राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ मैच के दौरान तेज गेंदबाज जोफ्रा आर्चर ने गेल को 99 रन पर बोल्ड कर दिया था। लीग में अपना 7वां शतक लगाने ने इस तरह महज एक रन से चूकने पर वह झुंझला गये और उन्होंने गुस्से में अपना बल्ला फेंक दिया।

क्रिस ग्रेल को आईपीएल की आचार संहिता की धारा 1 के उल्लंघन का दोषी पाया गया और उन्होंने मैच के रेफरी द्वारा सुनाई गयी सजा को स्वीकार कर लिया। आपको बता दें कि क्रिस गेल ने पहले अपना अर्धशतक पूरा किया फिर वह धीमी गति से अपने शतक की ओर बढ़ रहे थे। जिसके बाद पंजान ने गेल की शानदार पारी के दम पर ही 4 विकेट के नुकसान पर 185 रनों का बड़ा स्कोर खड़ा कर दिया। गेल ने मैच में 8 छक्के मारे।

अपनी इस पारी के साथ ही गेल टी-20 क्रिकेट में 1000 से ज्यादा छक्के मारने वाले पहले खिलाड़ी बन गये हैं। इसी के साथ उनकी 31 फिफ्टी पूरी हो चुकी हैं।

LIVE TV