बलिया हत्याकांड के मुख्य आरोपी धीरेंद्र प्रताप सिंह का वीडियो आया सामने, गोलीकांड को लेकर किया यह खुलासा

यूपी के बलिया में कोटे की दुकान के चयन के दौरान बुलाई गयी बैठक में हुए खूनी संघर्ष के मुख्य आरोपी धीरेंद्र प्रताप सिंह का एक वीडियो सामने आया है। वायरल वीडियो में उसने खुद को निर्दोष बताया है। धीरेंद्र प्रताप सिंह ने वीडियो में आरोप लगाया कि एसडीएम और क्षेत्राधिकारी ने मामले में एक दूसरे से मिलकर उन्हें फंसाया है। इसी के साथ उन्होंने धीरेंद्र प्रताप सिंह ने कहा कि उन्होंने गोली चलाई ही नहीं, जयप्रकाश पाल की मौत किसकी गोली से हुई उस बारे में फिलहाल कोई जानकारी नहीं है।

वायरल हो रहे वीडियो में धीरेंद्र कहते दिख रहे हैं कि उन्होंने पहले ही अधिकारियों से कहा था कि यहां बवाल होने की आशंका है। बावजूद इसके पंचायत भवन के पास खेत की जुताई करवाकर उस स्थान पर बैठक करवाई गयी। यहां से दूसरे पक्ष का घर काफी नजदीक था। एसडीएम खुद पाल बिरादरी के हैं और दूसरा पक्ष भी पाल बिरादरी का है। इसी के चलते उन लोगों ने आपस में मिलीभगत की।

वीडियो में उन्होंने कहा कि जब मारपीट और पथराव हुआ तो एसडीएम और सीओ के वह बगल में ही खड़े थे। उन्होंने अधिकारियों से मामले को कंट्रोल करने की भी गुहार लगाए। हालांकि अधिकारियों ने इस ओर कोई भी ध्यान नहीं दिया। फिलहाल उन्होंने पूरे मामले में एसडीएम, क्षेत्राधिकारी और खंड विकास अधिकारी को दोषी ठहराया है।

LIVE TV