
Report:-Akhileshwar Tiwari/Balrampur
जनपद बलरामपुर के कोतवाली गैसड़ी क्षेत्र में गत 27 नवंबर को दिनदहाड़े सफाई कर्मी के ऊपर गोली चला कर घायल करने वाले आरोपी युवक को आज गैसड़ी पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। इस घटना में शामिल दूसरा आरोपी अभी तक पुलिस की पहुंच से बाहर है जिसकी तलाश पुलिस कर रही है ।
पुलिस अधीक्षक देव रंजन वर्मा ने बताया कि थाना गैसड़ी निवासी सफाई कर्मचारी अनुराग गुप्ता पर रजनीश उर्फ खुनखुन व एक अन्य व्यक्ति द्वारा जान से मारने के उद्देश्य से फायर किया गया था जिसमें सफाई कर्मचारी को बायें गले में गोली लगी थी । सूचना पर थाना कोतवाली गैसड़ी में अभियोग पंजीकृत कर विवेचना उपनिरीक्षक अयोध्या सिंह द्वारा की जा रही थी । उन्होंने बताया कि 5 दिसंबर को कोतवाली गैसड़ी पुलिस ने रजनीश तिवारी उर्फ खुनखुन को गिरफ्तार कर लिया ।
आरोपी की तलाशी लेने पर उसके पास से एक अवैध पिस्टल तथा 06 जिंदा कारतूस (मैगजीन से) तथा 06 राउंड कारतूश उसकी पैंट की जेब से बरामद हुआ । गोली मारने का कारण पूछने पर रजनीश ने जुर्म स्वीकार करते हुये बताया कि करीब 7 वर्ष पहले अनुराग गुप्ता मेरी बहन को लेकर गैसड़ी से अयोध्या जा रहा था । रास्ते में गाड़ी पलट जाने के कारण मेरी बहन को काफी चोट आई थी, लेकिन अनुराग गुप्ता मेरी बहन को इलाज कराने की वजाय उसको अयोध्या में छोड़कर चला आया था ।
कालीन नगरी भदोही में उन्नाव कांड को लेकर छात्र छात्राओं ने निकाला जुलूस, न्याय को लेकर उठा रहे आवाज
समय से इलाज न मिलने के कारण मेरी बहन की मृत्यु हो गई थी । जिससे मुझे व मेरे परिवार वालों को काफी सदमा लगा था । इस हादसे को मैं भूल नहीं पाया तथा उसी हादसे और अपमान का बदला लेने के लिए मैंने अनुराग गुप्ता को मारना चाहा ।
मौका पाकर मैंने 27 नवंबर को जान से मारने की नियत से फायर किया था किंतु संयोग से वह बच गया । घटना मे शामिल दूसरे व्यक्ति के बारे में पूछने पर बताया कि वह मेरा दूर का रिश्तेदार है जो कपिलवस्तु नेपाल का रहने वाला है । उन्होंने बताया कि दूसरे आरोपी की तलाश पुलिस कर रही है, शीघ्र ही गिरफ्तारी भी कर ली जाएगी ।