
Report – Akhileshwar Tiwari/Balrampur
जनपद बलरामपुर के थाना क्षेत्र पचपेड़वा के नगर क्षेत्र में इंडियन गैस कंपनी द्वारा अधिकृत भार्गव गैस एजेंसी के गोदाम से कुछ ही दूरी पर झाड़ियों में ढाई हजार से अधिक सिलेंडर छिपाकर रखे जाने की सूचना मिलते ही अधिकारियों में हड़कंप मचा हुआ है ।
इतनी बड़ी मात्रा में रसोई गैस सिलेंडर झाड़ियों में मिलने से तरह-तरह की अफवाहें भी फैल रही है। अस्थानी किसी व्यक्ति द्वारा छिपाए गए सिलेंडर का वीडियो वायरल करने के बाद प्रशासन हरकत में आया और आनन-फानन में मौके पर पहुंचकर जांच की कार्यवाही शुरू की।
एसडीएमतुलसीपुर विनोद कुमार सिंह तथा जिला पूर्ति अधिकारी दिनेश प्रताप सिंह ने मौके पर जाकर स्थिति का जायजा लिया तथा झाड़ी में छुपा कर रखे गए रसोई गैस सिलेंडरों को बाहर निकलवायाऔर उनकी गिनती कराने की प्रक्रिया शुरू की ।
इस पूरे प्रकरण में विभागीय अधिकारियों की मिलीभगत की भी चर्चाएं जोर पकड़ रही हैं । फोन पर जिलाधिकारी कृष्णा करुणेश ने लाइव टुडे कोबताया कि सिलेंडरों की गिनती कराई जा रही है और पूरी जांच कराकर दोषियों के विरुद्ध कड़ी कार्यवाही सुनिश्चित कराई जाएगी ।
कहीं आपके स्मार्टफोन में भी तो नहीं है नकली मेमोरी कार्ड(fake memory card), ऐसे करें चेक
उप जिला अधिकारी तुलसीपुर विनोद कुमार सिंह ने बतायाकि उन्होंने मौके पर जाकर पूरी स्थिति का जायजा लिया है। मौके पर दो हजार से अधिक सिलेंडर पाए गए हैं ।
15 सौ से अधिक सिलेंडरों की गिनती करा ली गई है तथा और सिलेंडरों कीगिनती कराई जा रही है । वहां पर बड़ी-बड़ी घास तथा कटीली झाड़ियां हैं जिससे सिलेंडरों को बाहर निकलवाने में समय लग रहा है । सभी सिलेंडरों को एकत्रित कराकर नियमानुसार कार्यवाहीसुनिश्चित कराई जाएगी ।