बर्फबारी में 23 लोगों ने गाड़ियों में तोड़ा दम, पाक मंत्री का बयान- घर पर बर्फ का स्प्रे कर लें, घूमने ना जाएं

पाकिस्तान का मशहूर पर्यटन स्थल मरी में बड़ा हादसा हुआ है। यहां भारी बर्फबारी के चलते अपने गाड़ियों में फंसे पर्यटकों की ऑक्सीजन, खाना और पानी की कमी से मौत हो गई है। इसमें करीब 23 लोगों की मौत हुई हैं। वहीं, इसपर पाकिस्तान के सूचना मंत्री फवाद चौधरी का एक बेहद ही शर्मनाक बयान आया है। मंत्री फवाद चौधरी का कहना है कि जो भी लोग बर्फबारी का आनंद लेना चाहते हैं। उन्हें बर्फ वाला स्प्रे खरीद लें और घर में एक दूसरे के ऊपर छिड़क लें।

फवाद चौधरी ने आगे कहा, वहां बहुत सारे लोग आ गए थे, जिससे प्रशासन असहाय हो गया। इतना पैसा खर्च करने से बेहतर है, घर पर बैठो, बर्फ वाला स्प्रे मंगाओ और एक दूसरे पर डाल दो। लोगों को अपनी कॉमन सेंस का इस्तेमाल करना चाहिए। वहीं पाक मंत्री इस बयान के बाद खूब ट्रोल हो रहे हैं। बता दें मरी में जिन 23 लोगों की मौत हुई है, मरने वालों में 10 बच्चे भी शामिल हैं।

LIVE TV