बरेली में 40 लाख की अफीम के साथ दो तस्कर गिरफ्तार

REPORT:-AJAY/बरेली

बरेली की एसटीएफ ने झारखंड के दो तस्करों को 40 लाख की अफीम के साथ गिरफ्तार किया है।  यह तस्कर लंबे समय से बरेली में अफीम की सप्लाई किया करते थे एसटीएफ को मुखबिर के जरिए सूचना प्राप्त हुई.

जिसके पास एसटीएफ ने कोतवाली पुलिस के सहयोग से छापा मारकर रेलवे स्टेशन के पास से मनोरंजन सदन पर खड़े दोनों तस्करों को धर दबोचा तस्करों के पास से 4 किलो अफीम बरामद हुई है। ये तस्कर अपने पैरों में अफीम को छिपाकर लाते थे।

तस्कर गिरफ्तार

एसटीएफ की गिरफ्त में बैठे यह दोनों वही तस्कर है जो पिछले लंबे समय से झारखंड के नक्सल प्रभावित क्षेत्र से अफीम लाकर बरेली में सप्लाई किया करते थे। तस्कर अब तक करीब 50 बार बरेली में अफीम सप्लाई कर चुके हैं।

साल 2020 रुड़कीवासियों के लिए लेकर आया खुशियों की सौगात, इस मौके पर विधायक ने क्या कहा !

यह तस्कर ट्रेन के एसी कोच में रिजर्वेशन करा कर बरेली आते थे। क्योंकि एसी कोच में पुलिस जल्दी चैकिंग नहीं करती है। तस्कर बरेली आकर आसानी से अफीम को बेच दिया करते थे।

एसटीएफ प्रभारी अजय पाल सिंह ने बताया कि दोनों तस्करों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट में सदर कोतवाली में एफ आई आर दर्ज की गई है। एसटीएफ इसे बड़ी कामयाबी मान रही है।

LIVE TV