बराक ओबामा को मां की गाली बकने वाले को पीएम मोदी देने पहुंचे जवाब!

बराक ओबामानई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी लाओस की राजधानी वियनतियाने के लिए रवाना हो गए, जहां वह 14वें भारत-आसियान शिखर सम्मेलन और 11वें पूर्वी एशिया शिखर सम्मेलन में हिस्सा लेंगे। आपको बता दें कि अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा ने लाओस में होने वाले आसियान शिखर सम्मेलन में फिलीपींस के राष्ट्रपति रोड्रिगो डुटार्टे से मिलने से इनकार कर दिया है। खबर है कि पीएम मोदी रोड्रिगो डुटार्टे से मिलने वाले हैं।

बराक ओबामा को दी थी मां की गाली

दरअसल शिखर सम्मेलन के लिए जाने से पहले पूछे गए एक सवाल के जवाब में डुटार्टे ने ओबामा के लिए बेहद भद्दी गाली का इस्तेमाल किया था। डुटार्टे ने ओबामा को ‘मां की गाली’ देते हुए कहा था कि बराक ओबामा जब उनसे लाओस में मिलें तो मानवाधिकार के मुद्दे पर लेक्चर न दें।

वहीं दूसरी तरफ पीएम मोदी की जापान के प्रधानमंत्री शिंजो आबे के साथ बुधवार दोपहर द्विपक्षीय वार्ता प्रस्तावित है। भारत-दक्षिण पूर्वी एशियाई राष्ट्र संघ (आसियान) के शिखर सम्मेलन में 10 दक्षिण-पूर्वी एशियाई राष्ट्रों- इंडोनेशिया, मलेशिया, फिलीपींस, सिंगापुर, ब्रुनेई, कंबोडिया, लाओस, म्यांमार, वियतनाम तथा थाईलैंड के नेता हिस्सा लेंगे।

वहीं, पूर्वी एशिया शिखर सम्मेलन में 10 एशियाई राष्ट्रों के नेता हिस्सा लेंगे, जिनमें भारत, चीन, जापान, दक्षिण कोरिया, आस्ट्रेलिया, न्यूजीलैंड, अमेरिका और रूस शामिल हैं। अपने दौरे से पहले मोदी ने मंगलवार को कहा था कि दक्षिण-पूर्व एशिया भारत के पूर्वोत्तर क्षेत्र के विकास में महत्वपूर्ण स्थान रखता है।

मोदी ने अपनी रवानगी से पहले अपने फेसबुक पेज पर लिखा कि आसियान हमारी ‘एक्ट ईस्ट’ नीति का प्रमुख भागीदार है, जो हमारे पूर्वोत्तर क्षेत्र के आर्थिक विकास के लिए महत्वपूर्ण है।

LIVE TV