कच्चा तेल पीकर झोली भर रही सरकार, कल्याणकारी योजनाओं पर भी दिखाया ठेंगा!  

मोदी सरकारनई दिल्ली। कांग्रेस पार्टी ने एक बार फिर मोदी सरकार को निशाने पर लिया। इस बार उन्होंने कच्चे तेल के दामों में कमी के बावजूद जनता को लाभ न देने का आरोप लगाया। साथ ही उन्होंने जन कल्याण योजनाओं में भी कटौती करने का मामला उठाया।

खबरों के मुताबिक़ पार्टी के वरिष्ठ नेता मल्लिकार्जुन खड़गे ने सवाल पूछा कि सरकार कच्चे तेल की कीमतें कम होने का फायदा उपभोक्ताओं को क्यों नहीं दे रही है?

तीन देशों की यात्रा के पहले चरण में थाइलैंड पहुंची सुषमा स्वराज

उन्होंने कहा, ‘उपभोक्ताओं को कच्चे तेल की कीमतों में कमी का फायदा नहीं मिल रहा है। सारा पैसा सरकार की तिजोरी में जा रहा।’

उन्होंने कहा कि सरकार को कच्चे तेल के दाम में कमी से 5,50,000 करोड़ रुपये का फायदा मिला है।

लोकसभा में कांग्रेस नेता ने कहा, ‘इन्होंने (सरकार में शामिल लोग) कल्याणकारी योजनाओं के धन में कटौती की है। सरकार को बताना चाहिए कि इन्होंने किस सामाज कल्याण योजना में धन का निवेश किया है।’

लोकसभा में शून्यकाल के दौरान तेल की कीमतों का मुद्दा उठाते हुए खड़गे ने कहा कि बीजेपी के सत्ता में आने से दो महीने पहले मार्च 2014 में तेल की कीमत 110 डॉलर प्रति बैरल थी, जो कि घटकर जून 2016 में 40 डॉलर प्रति बैरल रह गई है।

प्रवासियों ने दुनिया में भारतीय संस्कृति को रखा है जीवित : शिवराज

खड़गे ने कहा कि अंतरराष्ट्रीय बाजार में जिस तरह से कच्चे तेल की कीमत में गिरावट आई है। उसके अनुसार पेट्रोल और डीजल की कीमत में कमी नहीं देखी जा रही। बल्कि इसके विपरीत डीजल पर उत्पाद शुल्क 386 प्रतिशत और पेट्रोल पर 126 प्रतिशत तक बढ़ा दिया गया है।

देखें वीडियो :-

LIVE TV