तीन देशों की यात्रा के पहले चरण में थाइलैंड पहुंची सुषमा स्वराज

सुषमा स्वराजबैंकाक। विदेश मंत्री सुषमा स्वराज तीन देशों की यात्रा के पहले चरण में गुरुवार को यहां पहुंची। इसके बाद वह इंडोनेशिया और सिंगापुर की यात्रा पर जाएंगी। विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रवीश कुमार ने ट्वीट कर कहा, “मंत्री का हमारे ‘भौगोलिक, ऐतिहासिक, सांस्कृतिक पड़ोसी’ थाइलैंड में भव्य स्वागत हुआ।” अपने दो दिवसीय थाइलैंड दौरे के दौरान वह अपने समकक्ष डॉन प्रमुदविनाई से मुलाकात करेंगी।

व्हाइट हाउस से निकाले जाने के बाद संतुलन की अवस्था में नहीं बेनन, खो चुके हैं अपना दिमाग : ट्रंप

खबरों के मुताबिक़ वह 4 और 5 जनवरी को थाइलैंड में ही रुकेंगी और वहां के विदेश मंत्री डोन प्रमुदविनाई के साथ द्विपक्षीय संबंधों पर चर्चा करेंगी। थाइलैंड के बाद सुषमा सिंगापुर जाएंगी। सिंगापुर में वह 3 तीन रहेंगी।

बता दें कि यात्रा पर जाने से पहले सुषमा स्वराज ट्वीट कर जानकारी दी थी की, भारत की तीन बेटियों को महिला तस्करी से बचाया गया है। सुषमा ने कहा, “हमने तीन लड़कियों को केन्या से सकुशल बचाया है।

इन लड़कियों को एक संगठन के द्वारा चलाए जा रहे महिला तस्करी के तहत केन्या ले जाया गया था। इनके अलावा सात नेपाली लड़कियों को भी उनके चंगुल से बचाया गया है। उनके पासपोर्ट और मोबाइल फोन्स ले लिए गए थे और उन्हें मोम्बासा में कैद कर के रखा गया था। हमने लड़कियों को वापस भारत बुला लिया है।”

इस देश में महिलाओं से ज्यादा पुरुषों को वेतन देना गैरकानूनी

विदेश मंत्रालय के अनुसार, “राजनीतिक, रक्षा, आर्थिक संबंध और दक्षिणपूर्व एशियाई देशों के संगठन (आसियान) के साथ भारत के संपर्क में बढ़ोतरी के मुद्दे पर ध्यान केंद्रित करते हुए द्विपक्षीय संबंधों के सभी पहलुओं पर चर्चा होगी।”

ऐसा पहली बार हो रहा है कि आसियान देशों के नेता इस वर्ष गणतंत्र दिवस समारोह में एक साथ मुख्य अतिथि के तौर पर शामिल होंगे।

देखें वीडियो :-

LIVE TV