बम हमले में शामिल आईएस आतंकी को अदालत ने किय रिहा

बम विस्फोट में संलिप्तइस्तांबुल। तुर्की की एक अदालत ने शुक्रवार को इस्लामिक स्टेट (आईएस) के एक संदिग्ध आतंकवादी को रिहा कर दिया। कहा जा रहा था कि यह संदिग्ध पिछले साल इस्तांबुल में हुए बम विस्फोट में संलिप्त था, जिसमें चार विदेशियों की मौत हुई थी।

‘हुर्रियात डेली न्यूज’ की रिपोर्ट के अनुसार, आईएस का संदिग्ध एर्कन कापकिन को स्वास्थ्य संबधी परेशानियों के कारण रिहा कर दिया गया, लेकिन उसे विदेश की यात्रा करने की अनुमति नहीं है।

समाचार पोर्टल ‘एवरेंसल’ की रिपोर्ट के अनुसार, वकील ने केपकिन के लिए आजीवन कारावास की सजा की मांग की थी।

रिपोर्टो के अनुसार, इस बम धमाके के अन्य चार संदिग्धों को अदालत ने हिरासत में रखने का फैसला दिया है।

पिछले साल 19 मार्च को एक व्यक्ति मेहमेत ओजतुर्क ने इस्तकलाल एवेन्यू क्षेत्र में स्वयं को बम से उड़ा दिया था, जिसमें इजरायल के तीन और ईरान के एक नागरिक की मौत हो गई।

LIVE TV