पंजाबी सिंगर और अभिनेता बब्बू मान का गाना ‘बारिश के बहाने’ लॉन्च, देखें वीडियो
मुम्बई। मशहूर पंजाबी सिंगर और अभिनेता बब्बू मान के गाने बारिश के बहाने को ग्रैंड लेवल पर लॉन्च किया गया है। इस दौरान मंच पर कई स्टार मौजूद रहे। जिन्होंने इस गाने की और बब्बू मान की खूब सराहना की।
बब्बू मान जीवन परिचय
आपको बता दें कि बब्बू मान एक पंजाबी गायक एवं गीतकार होने के साथ-साथ अभिनेता और निर्माता हैं। इनका जन्म 29 मार्च 1975 को हुआ था। इसके अनुसार उनकी वर्तमान आयु 42 वर्ष है। इनकी शिक्षा पंजाब विश्वविद्यालय में हुई है। इनके कुछ और भी एलबम हैं जिनका नाम प्यास, सावन दी झड़ी, सिंह बेटर देंन किंग है।
यह भी पढ़ें : योगी ने दी करारी चोट, बोले- जो राम को नहीं समझ रहा भगवान उसे…