योगी ने दी करारी चोट, बोले- जो राम को नहीं समझ रहा भगवान उसे…

योगीलखनऊ। गोस्वामी तुलसीदास ने अगर रामचरितमानस न लिखी होती तो गांव-गांव में रामलीला कैसे हो पाती। ये शब्‍द सीएम योगी के मुख से निकले किसी कटाक्ष से कम नहीं रहे। योगी बोले कि गांव में रामलीला और यज्ञ हों तब भी कोई राम को न समझ रहा हो तो भगवान उसको सद्बुद्धि दे।

मार्चिंग विद ए बिलियन

शुक्रवार रात मुख्यमंत्री योगी आदित्य नाथ ने इंदिरागांधी प्रतिष्ठान में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के तीन साल के कार्यकाल पर लिखी गई पुस्तक ‘मार्चिंग विद ए बिलियन’ के विमोचन अवसर पर कही।

लेखक उदय मोहारकर और उसकी लेखनी का उल्लेख करते हुए उन्होंने इस पुस्तक की प्रकाशक पेंगुइन इंडिया की सम्पादक मिली ऐश्वर्या का भी आभार प्रकट किया। उन्होंने कहा कि प्रकाश ने बड़ी बहादुरी का काम किया है जो इस तरह की पुस्तक प्रकाशित की और बात को आगे बढ़ाते हुए कहा कि हम पर आरोप लगते रहे हैं भगवाकरण के। हम हमेशा इसके शिकार होते रहेंगे।

भगवाकरण के आरोप क्यों

उन्होंने कहा कि किसी ने उनसे पूछा कि आप भगवाकरण के आरोप क्यों लगते हैं तो मैंने कहा था कि जिनको राष्ट्रीयता के प्रति संदेह या भ्रम है वो इससे परहेज करते हैं। उन्होंने प्रकाशक से कहा कि भगवा परिवार का प्रकाशक इसी तरह से करती रहें।

कार्यक्रम में उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्या ने भी केन्द्र सरकार की विभिन्न योजनाओं और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पर आधारित पुस्तक के लेखक की तारीफ की और कहा कि इस तरह की पुस्तकें देश के लिए मूल्यवान हैं।

इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान मोदीमय

कैबिनेट मंत्री बृजेश पाठक ने कार्यक्रम के अंत में अध्यक्षी भाषण दिया। लेखक उदय मोहारकर ने भी पुस्तक के बारे में जानकारी दी। इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान में शुक्रवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने ‘मार्चिग विद ए बिलियन’ पुस्तक का विमोचन किया।

लेखक उदय मोहारकर को शुभकामनाएं देते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि आदरणीय नरेन्द्र मोदी के सार्वजनिक जीवन में आने के बाद से अब तक देशी-विदेशी साहित्यकार उन पर 250 से अधिक पुस्तकें लिख चुके हैं। उनकी अमेरिका और इजराइल की यात्र का जिक्र करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री देश के 125 करोड़ लोगों का सम्मान बन गये हैं। केन्द्र में 26 मई 2014 को नरेन्द्र मोदी की सरकार ने दुनिया भर में भारत को सम्मान दिलाया है और विश्वनीयता प्रदान की है।

यह भी पढ़ें: यूपी में हर रविवार को मनाया जाएगा एंटी मास्क्यूटो ड्राई-डे

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अपने भाषण में यह भी बताया कि अगस्त में इस पुस्तक का हिन्दी संस्करण आ जायेगा। वो चाहते हैं कि इस तरह की पुस्तकें सरकारी पुस्तकालयों में रखी जायें जो पाठकों के लिए उपयोगी बन सकें। उन्होंने लेखक और प्रकाशक से प्रदेश सरकार को भी यह पुस्तक उपलब्ध कराने को कहा।

पुस्तक विमोचन में विषय देश के प्रधानमंत्री पर होने पर वक्ताओं के भाषण में केन्द्र सरकार की विभिन्न योजनाओं का जिक्र हुआ। इनमें जीवन सुरक्षा बीमा योजना, मुद्रा योजना,मुफ्त बिजली, राजमार्गों के निर्माण, कृषि सिंचाई योजना, उज्‍जवला योजना का जिक्र मुख्यमंत्री ने किया।

LIVE TV