बदहाल बिजली व्यव्स्था को लेकर, बीच सड़क पर जमकर हुई नारेबाज़ी

रायबरेली. सूबे के  मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की सरकार आते ही बिजली व्यवस्था को चुस्त-दुरुस्त करने के लाख दावे किए गए लेकिन वीवीआइपी जिला कहे जाने वाले रायबरेली की ज़मीनी हकीकत कुछ और ही बयां कर रही है। बीते 1 महीने से शहर के अलग-अलग स्थानों पर लगातार बिजली कटौती को लेकर जनता त्रस्त आ चुकी है।

वहीं, आज रायबरेली के मिल एरिया थाना क्षेत्र के शिवाजी नगर के निवासियों का सब्र का बांध टूट गया और शिवाजी नगर निवासियों ने बिजली विभाग के ख़िलाफ मोर्चा खोल दिया और बीच सड़क पर जमकर नारेबाज़ी की। वहीं बिजली विभाग की लापरवाही को लेकर लोगों में काफ़ी आक्रोश देखने को मिला। निवासियों का आरोप है कि बीते 1 महीने से वोल्टेज में भी कटौती, लो वोल्टेज और बिजली के बिल को लेकर भी काफ़ी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। इस बीच लॉकडाउन को लेकर बच्चों की पढ़ाई भी काफ़ी बाधित हो रही है।

LIVE TV