
रिपोर्ट-सतीश कश्यप बाराबंकी
बाराबंकी – यूपी के बाराबंकी जिले में दिन दहाड़े बदमाशों ने वैद्य और उसके साथी की गोली मारकर हत्या कर दी , ताबड़तोड़ चली गोली में वैद्य से इलाज करवाने आये एक अन्य तीसरे के भी लगे हैं छर्रे हॉस्पिटल में मृतक और आरोपी हरियाणा के रहने वाले, शुरुवाती जांच में पुलिस हत्या की वजह पारिवारिक विवाद बता रही है।
बाराबंकी जिले के रामसनेहीघाट तहसील और क्षेत्राधकारी कार्यालय के सामने अज्ञात बदमाशों ने दो लोगो की गोली मारकर हत्या कर दी, गोलीकांड में मारे गए दोनो हरियाणा के कैथल के रहने वाले बताये जा रहे हैं दिनदहाड़े हुई गोली कांड से जनपद में हड़कम्प मच गया ।
बाराबंकी जिले की कोतवाली रामसनेहीघाट अंतर्गत आज ताबड़तोड़ चली गोलियों से सनसनी फैल गयी ,जानकारी के अनुसार अज्ञात इनोवा HR-72 B-1919 सवार कुछ अज्ञात बदमाशों ने हरियाणा के वैद्य राममेहर शर्मा और उनके सहयोगी सोहनलाल की गोली मारकर हत्या हत्या कर दी।
वही वैद्य से इलाज करवाने आये अन्य एक तीसरे युवक को भी छर्रे लगे हैं जिसे हॉस्पिटल में भर्ती करवाया गया हैं , एसडीएम और सीओ कार्यालय के सामने ताबड़तोड़ चली गोलियों से पुलिस प्रशासन के भी होड़ उड़ गए सूचना मिलते ही मौके पर एसपी आकाश तोमर सहित पुलिस के अन्य अधिकारी भी जांच पड़ताल में लगे हैं।
CAA के टोटे से वोटो के लोटे को भरने की कोशिश कर रही है कॉंग्रेस: नक़वी
एसपी ने जानकारी देते हुए बताया हैं की जांच पड़ताल की जा रही हैं मामला हरियाणा से जुड़ा हैं आरोपी भी हरियाणा के रहने वाले हैं पुलिस को सीसीटीवी फुटेज भी मिले हैं जिसके सहारे बदमाशों तक पुलिस पहुँचने की कोशिश में लग गयी हैं फिलहाल पुलिस शुरुवाती जांच में पारिवारिक बिवाद बता रही हैं मौके पर डॉग स्क्वायड और फॉरेंसिक जांच टीम भी पहुच गयी हैं