बदमाशों का बिजली विभाग के गोदाम पर हमला, सुरक्षाकर्मियों को बंधक बनाकर बंदूकें-राइफल लूटीं

मंगलवार देर रात बदमाशों ने मैनपुरी जनपद के थाना दन्नाहार क्षेत्र में मैनपुरी-सिरसागंज मार्ग पर बिजली विभाग के गोदाम पर हमला बोल दिया। यहां मौजूद सुरक्षा कर्मचारियों को बंधक बनाकर उनके साथ मारपीट की गई। बदमाश सुरक्षा कर्मचारियों की दो बूंदक और  एक राइफल लूटकर ले गए। इस घटना के बाद क्षेत्र में सनसनी फैल गई। जिस समय बदमाश आए सभी सुरक्षाकर्मी सो रहे थे।

सुरक्षाकर्मी अवनीश कुमार पुत्र रामनरेश निवासी नगला छोटेलाल, नंदकिशोर पुत्र लज्जाराम नगला खुशाल करहल, प्रदीप कुमार पुत्र राजेंद्र सिंह निवासी फर्रुखाबाद सुरक्षा के लिए इस गोदाम पर तैनात थे। वारदात की जानकारी पुलिस को सुबह दी गई।

पुलिस पूछताछ में सुरक्षाकर्मियों ने बदमाशों की संख्या करीब 15 बताई है। एसपी मैनपुरी अभिनाश पांडे ने भी मौके पर छानबीन की और पूरे घटनाक्रम के बाद पुलिस को इसके खुलासा करने के लिए दिशा निर्देश दिए।

इस घटना की जानकारी मिलने के बाद आगरा से पुलिस अधिकारी ए सतीश गणेश मैनपुरी पहुंचे। उन्होंने घटनास्थल का निरीक्षण किया। एडीजी ए सतीश गणेश ने जांच टीम के साथ बैठक कर बारीकी से बरीक पहलू को जाना। वारदात का जल्द से जल्द खुलासा करने के लिए उन्होंने पुलिस अधिकारियों को निर्देश दिए हैं।

बताया गया है कि बदमाशों ने गोदाम में तैनात सुरक्षाकर्मियों को सोते समय ही घेर लिया था। बदमाशों से छीना छपटी के दौरान एक सुरक्षा कर्मचारी की बंदूक से गोली भी चली। सुरक्षा कर्मचारियों ने बताया कि एक गोली बदमाश को लगी है। पुलिस इलाके में घायलों की पहचान करने में जुटी है।

LIVE TV