
अक्सर जब भी हम जंगल में सफर करते हैं। ऐसी कोई ना कोई चीज हमसे टकरा जाती है, जिसे देखकर कलेजा एक बार को मुंह की ओर आ जाए। ऐसी ही घटना वायनाड में बाइक सवार के साथ घटित हुई। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है। वहीं कुछ लोग इस वीडियो को भयावह बता रहे हैं।

खबरों के अनुसार वायनाड में मुथांगा वाइल्ड लाइफ सेंचुरी का यह वीडियो है। वीडियो में आप साफ तौर पर देख सकते हैं कि एक बाघ सड़क पर बाइक सवार लोगों के पीछे पड़ गया है। इस वीडियो को अभी तक एक लाख से ज्यादा लोग देख चुके हैं। और लगभग चार हजार लोगों ने वीडियो को शेयर किया है।
दरअसल फॉरेस्ट एंड वाइल्डलाइफ प्रोटेक्शन सोसाइटी ने अपने फेसबुक पेज से इस वीडियो को अपलोड किया है और कैप्शन में लिखा है कि केरल के मुथांगा वाइल्डलाइफ सेंचुरी में बाघ एक बाइक का पीछा करते दिखा। क्या भारत में इस तरह बाघों के पार्क को मैनेज किया जा रहा है।
वहीं फॉरेस्ट एंड वाइल्डलाइफ प्रोटेक्शन सोसाइटी एक गैर-सरकारी संगठन है जो वन संरक्षण के लिए काम करता है। इससे पहले भी एक वीडियो वायरल हो रहा, जिसमें युवकों के आगे-आगे शेर चल रहे हैं।