बढ़ते कोरोना मामलों के बीच PM मोदी ने बुलाई मंत्रिपरिषद की बैठक, मंथन जारी

देशभर में कोरोना महामारी का कहर जारी है। बढ़ते कोरोना मामलों के कारण चारों ओर हाहाकार मचा हुआ है। संक्रमण से देश के हालात अब बेकाबू होते जा रहे हैं। इसी को ध्यान में रखते हुए कई बड़े राज्यों में सख्ती बरती जा रही है। इसी कड़ी में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज यानी शुक्रवार को अपने संपूर्ण मंत्रिमंडल की एक बैठक बुलाई है। आपको बता दें कि इस बैठक में ना ही सिर्फ कैबिनेट स्तर के मंत्री बल्कि स्वतंत्र प्रभार और राज्यमंत्री भी हिस्सा लेंगे।

कोरोना महामारी के ध्यान में रखते हुए यह अहम बैठक पूरी तरह से वर्चुअल तरीके से होगी। जिसमें सभी मंत्री हिस्सा लेंगे जिन्हें पीएम मोदी द्वारा संबोधित किया जाएगा। आपको बता दें कि इस जारी बैठक में कोरोना संक्रमण से बेकाबू परिस्थितयों पर सभी के द्वारा मंथन व गहन चर्चा की जा रही है। बैठक में पीएम मोदी विभिन्न राज्यों में महामारी की स्थिति की भी समीक्षा कर रहे हैं। साथ ही, अस्पतालों में बेड की उपलब्धता, ऑक्सीजन की उपलब्धता, वैक्सीन के टीकाकरण की स्थिति और जरूरी दवाइयों की उपलब्धता जैसे अहम विषयों पर भी चर्चा कर रहे हैं।

LIVE TV