बड़े इमामबाड़े में एंट्री को लेकर जिला प्रशासन की हिदायत जारी, उलमा ने किया स्वागत !

रिपोर्ट – तबरेज़ कज़िलबाश

लखनऊ : राजधानी लखनऊ की ऐतिहासिक इमारतों में से एक बड़ा नाम तारीख़ी बड़े इमामबाड़े का माना जाता है | जिसमें देश से ही नहीं बल्कि विदेश से भी बड़ी तादाद में पर्यटक इस खूबसूरत इमारत का दीदार करने आते हैं |

मज़हबी मकाम होने की वजह से काफी अरसे से मांग होती रही है कि इसमें जो भी पर्यटक आएं | वो यहां की गरीमा को बरकरार रखते हुए अदब से और सर ढक कर और इमामबाड़े के गरीमा को बरकरार रखते हुए पूरे लिबास में आये |

जिसके लिये पीएम मोदी को खत भी लिखा गया था | जिसको लेकर जिला प्रशासन ने अब इमामबाड़े में आने वाले पर्यटकों के लिये आदेश जारी कर दिया गया है |

बड़ा इमामबाड़ा जो की एक मज़हबी जगह है नवाब आसफ़ुद्दौला ने इसलिए बनवाया था ताकि लोग वहाँ पर इबादत करें लेकिन पिछले कुछ सालो में देखने को मिल रहा था की वहा फिल्मों की शूटिंग और और पर्यटकों के लिबास को लेकर नाराज़गी जतायी जा रही थी |

जिसको लेकर लखनऊ के हैदर एडवोकेट ने कई उलमा की रजामंदी से एक पीआईएल दाखिल करके पीएम मोदी को खत लिखा था और मांग की थी कि इमामबाडे में यह सब रोका जाये | इसके अलावा शिया मज़हबी रहनुमा मौलाना कल्बे जवाद और सैफ अब्बास ने भी ख़त के ज़रिए पीएम मोदी से इस मामले में दखल की बात कही थी |

अब डीएम कौशलराज शर्मा ने बड़े इमामबाड़े के लिए गाइडलाइन्स जारी करते कहा है कि इमामबाड़ा परिसर में छोटे कपड़े पहनकर आने पर पाबंदी है साथ ही इमामबाड़े के अंदर कैमरा लेकर जाने पर भी रोक लगाई है |

इस आदेश का मौलाना कल्बे जवाद ऑल इन्डिया मुस्लिम महिला पर्सनल लॉ बोर्ड की अध्यक्ष शाईस्ता अंबर और इमामबाड़ा घूमने आए पर्यटकों ने स्वागत किया |

 

शादीशुदा प्रेमी और प्रेमिका का शव हुआ बरामद, गाँव में तनाव का माहौल, पुलिस तैनात ! देखें मामला…  

 

आपको बता दें क्योंकि बड़ा इमामबाड़ा एक धार्मिक जगह है जो की अपनी तहज़ीब और बेशक़ीमती ख़ूबसूरती के लिए पूरी दुनिया में जाना जाता है जिसके चलते पूरी दुनिया से लखनऊ के लोग फ़र्ज़ करके बड़ा इमामबाड़ा घूमने के लिए आते हैं |

जिसके चलते कई बार शिकायतें आई हैं कि कुछ कपल्स बैठे हुए धार्मिक प्लेस पर अश्लीलता कर रहे हैं | जिसके बाद DM कौशल राज शर्मा ने आदेश देते हुए कम कपड़े पहने महिलाएँ और कैमरा लेकर जाने पर पाबंदी लगा दी है |

जिसके बाद मौलाना कल्बे जव्वाद सहित तमाम उलेमाओं ने इस बात का स्वागत किया | साथ ही मौलाना कल्बे जव्वाद ने कहा कि DM के आदेश का पालन सख़्ती के साथ होना चाहिए |

क्योंकि वह धार्मिक जगह है साथ ही वहां लगे गार्ड्स को सख्त निर्देश देना चाहिए कि किसी भी तरह की लापरवाही बार्दाश्त नहीं की जाएगी |

इस मौक़े पर ऑल इंडिया मुस्लिम महिला पर्सनल लॉ बोर्ड की अध्यक्ष शाइस्ता अंबर ने कहा कि बड़े इमामबाड़ा लोगों के लिए घूमने की जगह होगा लेकिन वो एक समुदाय के लिए उनकी आस्था का विषय है | जिसके लिए DM कौशल राज शर्मा ने जो क़दम उठाया है बहुत सराहनीय है और उसका स्वागत करते हैं |

वहीं इमामबाड़ा घूमने आए पर्यटक ने स्वागत करते हुए कहा कि इस आदेश से इस तरह से धार्मिक जगह की सभ्यता भी बनी रहेगी साथ ही जो हमारे भारत की संस्कृति है वो भी बनी रहेगी ताकि आने वाली पीढ़ी भी इसको जाने |

साथ ही कहा कि कम कपड़ो की परिभाषा क्या है यह कौन बताएगा ? जो सैलानी आ रहे हैं उनके लिए तो वही सही है जो उन्होंने पहना है तो उन्हे कैसे पता लगेगा की वह कम कपड़े पहने हैं | इसका जवाब में एडीएम ने बताया की इमामबाड़े में कर्मचारी लगाए जाएंगे जो की लोगों को बताएंगे और रोकेंगे |

गौरतलब है कि लखनऊ में कई ऐसी ऐतिहासिक इमारतें हैं जहां बड़ी तादाद में पर्यटक घूमने आते हैं लेकिन इनमें कई ऐसी इमारते भी हैं जो मजहबी मकाम के तौर पर भी देखी जाती हैं जिसमें से एक लखनऊ का तारीख़ी बड़ा इमामबाड़ा भी है |

 

LIVE TV