बड़ी खबर : जीत गया भारत, पाकिस्तान ने मसूद अजहर समेत 44 आतंकियों को किया गिरफ्तार

पाकिस्तान ने आतंकवादी कार्यों में शामिल होने की वजह से मौलाना मसूजद अजहर के भाई मुफ्ती अब्दुर रऊफ और हमाद को हिरासत में लिया है. पाकिस्तान ने विभिन्न प्रतिबंधित संगठनों से जुड़े 44 लोगों को भी हिरासत में लिया गया है.

हमाद अज़हर मौलाना मसूद अजहर का भाई है. दोनों नाम भारतीय डोजियर में शामिल था, पाकिस्तान के मंत्री शहीर अफरीदी और गृह सचिव ने प्रेस वार्ता में जानकारी दी.

पुलवामा में 40 जवानों की शहादत का गुनाहगार जैश-ए-मोहम्मद का सरगना मौलाना मसूद अजहर क्या सचमुच मर गया है या सिर्फ ये एक अफवाह ही है. ये सवाल रविवार शाम से ही सोशल मीडिया पर घूम रहा है. हालांकि, इस बात की पुष्टि नहीं हुई है और ना ही भारत की सुरक्षा एजेंसियां इसे मान रही हैं. लेकिन एक और पाकिस्तान के इस तरह के पैंतरे जारी हैं तो वही भारत भी हर तरह से मुस्तैद है.

मैसम विभाग का अनुमान, 7 से 9 मार्च के बीच बदला रहेगा मौसम का मिजाज

खबर है कि दोनों गुर्दे फेल होने से जैश सरगना की मौत हो गई. जबकि कई मीडिया रिपोर्ट्स में ये अटकलें भी जोरों पर है कि मसूद अजहर भारत के द्वारा की गई बालाकोट में एयर स्ट्राइक से इतना बुरी तरह घायल हुआ था कि उसके आखिरकार दम तोड़ दिया. हालांकि, ये सब अटकलें ही हैं किसी तरह की पुष्टि नहीं हुई है.

LIVE TV