यूपी में बजरंग दल को आर्म्स ट्रेनिंग देने के खिलाफ एफआईआर

लखनऊ। बजरंग दल के कैम्प में बंदूक चलाने की ट्रेनिंग के खिलाफ फैजाबाद कोतवाली में एफआईआर दर्ज कर ली गई है। एफआईआर में इस ट्रेनिंग को दूसरे समुदायों के खिलाफ रंजिश बढ़ाने का जरिया बताया गया है। इस मामले की जांच फैजाबाद के एसपी सिटी संकल्प शर्मा को दी गई है।

यह भी पढ़ें : राज्यपाल राम नाईक ने बजरंग दल के आर्म्स ट्रेनिंग का किया समर्थन

यह भी पढ़ें : ओवैसी बोले-बजरंग दल की तरह मुस्लिम भी बंदूक उठाएं तो…

बीते कुछ दिनों से यूपी के अलग-अलग शहरों में बजरंग दल के कार्यकर्ताओं को बंदूक चलाने की ट्रेनिंग दी जा रही हैै। तीन दिन पहले इसकी तस्वीरेंं सोशल मीडिया पर वायरल हुई थीं। इसके बाद से मामले ने तूल पकड़ लिया है।

बजरंग दल की ट्रेनिंग

इस बारेे में संगठन का कहना था कि यह ट्रेनिंग हिंदुुओं की उन लोगों से सुरक्षा के लिए दी जा रही है, जो हमारे भाई नहीं हैं। अभी ट्रेनिंग कैम्प अयोध्या है। अन्य जिलों में ऐसे ही कैंप लगाये जायेंगे।

बजरंग दल विश्व हिन्दू परिषद का यूथ विंग है। पांच जून को सुल्तानपुर, गोरखपुर, पीलीभीत, नोएडा और फतेहपुर में भी इस तरह के कैंप लगाए जाने की बात सामने आई थी।

सोमवार को इस मामले में हैदराबाद के सांसद असदुद्दीन ओवैसी ने कहा था कि अगर मुस्लिम संस्थाआें में भी यह ट्रेनिंग दी जाए तो क्या कहा जाएगा। मंगलवार को यूपी के राज्यपाल ने इस ट्रेनिंग के समर्थन में आकर नया राजनीतिक भूचाल ला दिया था।

LIVE TV