Bihar Assembly Election 2020: बजने वाला है बिहार विधान सभा चुनाव का बिघुल, इलेक्शन कमीशन की टीम ने लिया तैयारियों का जायज़ा

साल 2020 में होने वाले बिहार विधान सभा चुनाव की तैयारियां ज़ोरों पर हैं। इन तैयारियों का जायज़ा लेने दो दिवसीय दौरे पर प्रदेश पहुंची चुनाव आयोग की टीम ने सोमवार(14 सितंबर 2020) को पटना और मुजफ्फरपुर जिलों में अहम बैठकें की।

आपको बता दें, मुजफ्फरपुर के एक होटल में हुई इस बैठक में चुनाव आयोग के उप निर्वाचन आयुक्त सुदीप जैन और चंद्र भूषण कुमार के अलावा बिहार के मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी एचआर श्रीनिवास, अपर पुलिस महानिदेशक मुख्यालय जितेंद्र कुमार सहित तिरहुत, कोशी और दरभंगा प्रमंडल के प्रमंडलीय आयुक्त, पुलिस महानिरीक्षक के साथ ही तीनो प्रमंडल के सभी 12 जिलों के जिला निर्वाचन पदाधिकारी और पुलिस अधीक्षक मौजूद रहे।

यह भी पढ़ें : कंगना ने आदित्य ठाकरे को लेकर कह डाली यह बड़ी बात

LIVE TV