
बॉलिवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत और शिवसेना के बीच लंबे वक्त से तनातनी चल रही है, जिसकी खबरें आए दिन सामने आती हैं। बता दें, कंगना 9 सितंबर 2020 को अपने मुंबई स्थित आवास पर पहुंची उसके बाद कंगना सोमवार(14 सितंबर 2020) को अपने होम टाउन मनाली रवाना हुईं। कंगना ने हाल ही में एक ट्वीट किया है जो तेज़ी से वायरल हो रहा है। कंगना ने अपने इस ट्वीट के ज़रिए महाराष्ट्र के सीएम उद्धव ठाकरे के बेटे आदित्य ठाकरे पर निशाना साधा है।

कंगना ने ट्वीट में लिखा, ”महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री की बेसिक समस्या यह है कि मैंने आखिर क्यों मूवी माफिया, सुशांत सिंह राजपूत के हत्यारों और उनके ड्रग रैकेट को एक्सपोज किया, जिनके साथ उनका बेटा आदित्य ठाकरे घूमता-फिरता था।
यह भी पढ़ें : मुंबई से अपने होम टाउन रवाना हुईं कंगना, ट्वीट कर कही यह बात
यह मैंने बहुत बड़ा अपराध कर दिया है और अब वह मुझे फिक्स करना चाहते हैं। ओके आप कोशिश कीजिए। देखते हैं कि कौन किसको फिक्स करता है। कंगना के इस ट्वीट पर यूज़र्स अपनी प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं।