बजट पर सामने आया  मंगलौर विधायक काजी निजामुद्दीन का यह बयान, आप भी जानें…

रिपोर्ट- अनिल कुमार

मंगलौर। मंगलौर विधायक काजी निजामुद्दीन ने सरकार के गैरसैंण में बजट सत्र आहूत कराये जाने के निर्णय पर सवाल उठाए है।

काजी निजामुद्दीन ने कहा कि प्रदेश सरकार की जेब तो खाली है फिर कैसा बजट सत्र-उन्हीने चुटकी लेते हुए कहा कि घर में नही दाने अम्मा चली भुनाने –वाली कहावत सरकार पर बिल्कुल सटीक बैठती है-उन्होंने कहा कि सरकार ने प्रदेश की अर्थव्यवस्था पूरी तरह चौपट कर दी –बजट सत्र को लेकर भी प्रदेश सरकार पर सवाल उठाए हैं विधायक ने बताया कि पिछले तीनों बजट सत्र में  जो वादे किए हैं।

बजट

जिला कमेटियों के गठन के बाद पदाधिकारियों की तलाश में भाजपा, एक तिहाई चेहरों की हो सकती है छुट्टी

वह वादे  इनके द्वारा ध्वस्त किए गए हैं जब से जीएसटी लागू हुई है इनके पास पैसे नहीं है और मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र रावत द्वारा प्रधानमंत्री को अवगत कराया जाता है कि 15 लाख श्रद्धालुओं कि महाकुंभ में आने की संभावना है लेकिन 69 करोड रुपए का खर्चा अभी तक महा  कुंभ के विकास कार्यों में किया हुआ है जो कि निंदनीय है विधायक ने बताया कि हम विपक्ष मैं होने के नाते इस विषय को सत्र में गंभीरता से उठाएंगे।

 

LIVE TV