बच्चों को बुलंदियों तक पहुंचाने के लिए शिक्षक-शिक्षिकाओं ने मिलकर किया ये काम…

REPORT-OP TRIPATHI

संतकबीरनगर-आज उत्तर प्रदेश सरकार शिक्षा व्यवस्था को लेकर के जहां तमाम व्यवस्थाएं कर रही है वही इसको लेकर शिक्षकों में भी तमाम लालसा नजर आ रही है ऐसा ही नजारा संत कबीर नगर के खलीलाबाद ब्लॉक के मैनसिर मंझरिया गांव में देखने को मिल रहा है वहां की शिक्षिका एवं शिक्षक बच्चों की उज्जवल भविष्य को लेकर के तमाम प्रयास कर रहे हैं।.

आपको बता देंगे संत कबीर नगर जिले के मंझरिया जो मैनसिर ग्राम सभा में है वहां पर वहां की शिक्षिका अनिता सिंह द्वारा अपने प्रयास से एक मॉडल स्कूल बनाने का जो भागीरथ प्रयास है उसको साकार करने में जुटी हुई है।

इसको लेकर के जहां पहले उन्होंने नासा और तमाम योजनाओं के बारे में वहां के बच्चों को जागृत किया, लेकिन वहां के बच्चों द्वारा जब बताया गया कि वह ट्रेन में नहीं बैठे हैं तो उन्होंने उस प्राइमरी स्कूल को ही ट्रेन रूप मॉडल दे दिया आज देखने पर आप यह महसूस कर सकते हैं कि वह स्कूल कम और ट्रेन का डिब्बा ज्यादा लगता है ।

जिसके कारण वहां के बच्चे काफी प्रभावित हैं और खुश भी हैं शिक्षिका अनीता सिंह ने बताया कि यह के बच्चों की एक मांग थी जिसको लेकर के मेरे द्वारा एक छोटा सा प्रयास किया गया है जिससे ये बच्चे आने वाले भविष्य में इस मामले को लेकर कुछ समझ सके बच्चों द्वारा बताया गया कि हम लोगों ने कभी ट्रेन नहीं देखी थी या ट्रेन में बैठे नहीं थी लेकिन इस मॉडल स्कूल को देख कर के हमारे भी जो इच्छाएं पूरी हो गई हैं ।

किसानों की सूची में गड़बड़ी की शिकायत पर डीएम ने लेखपाल को लगाई फटकार

अनीता सिंह और उनके साथी जो देश के अलग अलग कोनो से मदद के लिए तैयार हुए का यह प्रयास लोगो की जुबा पर है और आसपास उनकी खूब सराहना भी हो रही इसके अलावा अनीता सिंह के द्वारा और भी बच्चों को लेकर के अथक प्रयास किया जा रहा है जिसे वह पूर्ण करने के लिए प्रयासरत है उन्होंने बताया कि यह हमारे और स्टाफ के मदद के बाद संपन्न हो पाया है।

LIVE TV