किसानों की सूची में गड़बड़ी की शिकायत पर डीएम ने लेखपाल को लगाई फटकार

REPORT-VIJAY KUMAR

मुज़फ्फरनगर- जनपद मुज़फ्फरनगर में जिलाधिकारी सेल्वा कुमारी जे ने बुढाना तहसील क्षेत्र के गांव सोरम में सरकारी स्कूल में जनचौपाल का आयोजन किया जिसमें प्रधान मंत्री किसान सम्मान योजना में किसानों की सूची में गड़बड़ी की शिकायत मिलने पर गुस्साई जिलाधिकारी ने पहले तो लेखपाल को हड़काया और उसके बाद एसडीएम बुढाना को यू कैन गो कह कर किसान चौपाल से आउट कर दिया ।

यही नही गुस्साई जिलाधिकारी ने एसडीएम से सरकारी गाड़ी भी छोड़ने को कह दिया जिसके बाद एसडीएम किसी प्राइवेट व्यक्ति से लिफ्ट लेकर किसी तरह अपने आवास पहुंचा इस मामले के बाद किसान चौपाल में भी अफरा-तफरी मच गई यह मामला राजनीतिक गलियारे से लेकर आम जनमानस में चर्चा का विषय बना हुआ है

दरअसल मामला मुज़फ्फरनगर के थाना शाहपुर ब्लाक के गांव सोरम का है जंहा जिला प्रशासन ने जनचौपाल का आयोजन किया था जिसमे जिलाधिकारी सेल्वा कुमारी जे के साथ जनपद के सभी विभागीय प्रशासनिक अधिकारी मौजूद थे । इस जनचौपाल में जिलाधिकारी द्वारा किसानों की समस्याएं सुनी जा रही थी जिसमें जैसे ही मुद्दा प्रधानमंत्री किसान सम्मान योजना का आया था।

उसमें पात्र किसानों की लिस्ट में गड़बड़ी की शिकायत थी इसी शिकायत पर जिलाधिकारी ने लेखपाल से किसानों की सूची तलब की तो लेखपाल सूची नहीं दिखा पाए जिसके बाद एसडीएम बुढाना दीपक कुमार से जिलाधिकारी ने जवाब तलब किया था वह भी कोई सटीक जवाब नहीं दे पाए जिसके बाद जिलाधिकारी सेल्वा कुमारी जे को गुस्सा आ गया और डीएम ने जमकर एसडीएम की क्लास ली।

सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर डीएम ने मारा छापा, नियमों को ताख पर रखकर हो रहा था काम…

ये ही नही बल्कि डीएम ने जनचौपाल के बीच किसान सम्बंधी पत्रावली लेखपाल व एसडीएम बुढ़ाना दीपक कुमार द्वारा उपलब्ध ना कराने पर एसडीएम बुढ़ाना दीपक कुमार को तत्काल किसान चौपाल में ही भीड़ के सामने यू केन गो कह दिया और सरकारी कार व सरकारी अमला छोड़ चले जाने को कहते हुए जमकर फटकार लगाई।

LIVE TV