बच्चों के मैच में विकेट कीपर बना कुत्ता, वीडियो देखकर आपकी छूट जाएगी हंसी

कुत्‍ता आदमी का सबसे वफादार जानवर माना जाता है. वह मनुष्‍य के काफी करीब भी रहता है. कुत्‍ता आदमी के काफी काम आता है. आप कुत्‍तों के साथ गेंद भी खेले होंगे या फिर लोगों को देखा होगा. जहां आप गेंद फेंकते हैं और कुत्‍ता उसे उठाकर लाता है. लेकिन विकेट कीपर के रूप में कुत्‍ता कभी देखा है. एक कुत्‍ते का ऐसा वीडियो वायरल हो रहा है, जहां कुत्‍ता विकेट कीपर की भूमिका पूरी जिम्‍मेदारी से निभा रहा है.

विकेट कीपर बना कुत्ता

वह क्रिकेट खेलते हुए बच्‍चों के पीछे खड़ा रहता है और जब गेंद बल्‍ले से होकर कहीं जाती है तो कुत्‍ता उसे उठाकर लाता है और फिर वहीं खड़ा हो जाता है. इस वीडियो को बॉलीवुड की पुरानी एक्‍ट्रेस सिमी ग्रेवाल ने अपने ट्वीटर हैंडल से ट्वीट किया है और उसे बेस्‍ट फील्‍डर ऑफ द ईयर तक बोल दिया है.

देखें ये फनी वीडियो-

सिमी ग्रेवाल ने जो वीडियो अपने ट्वीटर एकाउंट से शेयर किया है, वह करीब 45 सेकेंड का है. इसमें किसी गांव में बच्‍चे क्रिकेट खेल रहे हैं. इसमें बच्‍चे लकड़ी के विकेट बना कर गेंद और बल्‍ले का खेल खेल रहे हैं. एक बच्‍चा गेंदबाजी करता है तो दूसरा बच्‍चा बल्‍ला संभाले हुए है.

वीडियो में तीन से चार गेंद का खेल दिखाया गया है. कुत्‍ता हर गेंद पर पुरी मुस्‍तैदी से विकेट के पीछे खड़ा हुआ दिखाई देता है. जब बच्‍चा बैट से गेंद को दूर भेजता है तो कुत्‍ता भागकर उस गेंद को उठाता है और फिर लाकर गेंद फेंक रहे बच्‍चे को दे देता है. इसके बाद कुत्‍ता कहीं और नहीं जाता, बल्‍कि वहीं पर आकर खड़ा हो जाता है, जहां विकेटकीपर खड़ा होता है.

 

LIVE TV