बच्चों की मामूली लड़ाई में बुजुर्ग ने गवांई जान, 6 गंभीर रूप से घायल
रिपोर्टर- प्रशांत मिश्रा
लखीमपुरखीरी- लखीमपुर खीरी में बच्चों के बीच हुए मामूली विवाद ने दो परिवारों के बीच खूनी संघर्ष का रूप ले लिया, इस खूनी संघर्ष में एक वृद्ध महिला की मौके पर ही मौत हो गई और 6 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।
दरअसल पूरा मामला लखीमपुर खीरी के पलिया थाना क्षेत्र के नौग॔वा का है जहा दो परिवार के बच्चे खेल खेल में झगड़ा करने लगे जिसके बाद पीड़ित परिवार के लोगों ने अपने बच्चो के साथ साथ दूसरे परिवार के बच्चो को डांट डपट कर अपने घर वापस आ गए।
लेकिन उन्हें क्या पता था कि दूसरे परिवार के बच्चो को डांटना उनके लिए खूनी संघर्ष बन जायेगा, दो दिन बाद बच्चो के विवाद का बदला लेने के लिए घात लगाए दबंगो ने पहले तो परिवार के आदमियों की पिटाई की और उसके बाद उन्ही के घर मे घुसकर औरतो पर भी लाठी डंडे और धारदार हथियारों से पीटना शुरू कर दिया।
इंडियन क्रिकेट टीम के नए कोच के लिए बीसीसीआई ने दी ये जानकारी
जिसमे परिवार की एक वृद्ध महिला की मौके पर ही मौत हो गई और 6 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए, मौके पर पहुँची पुलिस ने घटनास्थल का जायज़ा लिया और दबंगो की तलाश शुरू कर दी है।