बच्चों की जिंदगी के साथ खिलवाड़ कर रहे सर्विस प्रोवाइडर

झांसी जिले में सैकड़ों स्कूल संचालित किए जा रहे हैं. जहां हजारों बच्चे शिक्षा ग्रहण करने के लिए जाते हैं. छोटे बच्चों को ले जाने और लाने के लिए कई स्कूलों में बसों की व्यवस्था की गई है. कई जगह तिपहिया वाहन सर्विस देते हैं इस सब के बीच एक बड़ा नेटवर्क काम कर रहा है जो लापरवाही से भरा हुआ है. ज्यादातर तिपहिया वाहनों के बारे में स्कूल संचालकों को जानकारी होती ही नहीं.

यह पर्सनल लेवल पर अभिभावकों से कुछ कम दर लेकर सर्विस प्रोवाइडर आते हैं. इस सब में मानकों का उल्लंघन किया जाता है. तादाद से ज्यादा सवारियां यानी बच्चे तिपहिया वाहनों में बिठाए जाते हैं.
टीचरों को जानकारी है।

जिलाधिकारी झांसी शिव सहाय अवस्थी ने बताया कि वक्त – वक्त पर आरटीओ विभाग और स्कूल संचालकों के बीच वार्ता होती है. जिसमें मानकों के बारे में बताया जाता है. स्कूल संचालक बसों और तिपहिया वाहनों में मानकों का पालन होने के आश्वासन भी देते हैं बावजूद इसके लापरवाही हो ही जाती है. डीएम ने कहा कि अभिभावकों को भी ध्यान देना चाहिए कि उनके बच्चे किस हाल में स्कूल जा रहे हैं रास्ते में उनके साथ लापरवाही तो नहीं बरती जा रही.

EOW की टीम ने ऑटो चालक के घर मारा छापा, ढाई घंटे चली कार्यवाही

सोशल मीडिया पर इन दिनों एक वीडियो वायरल हो रहा है. जिसे इलाइट चौराहे के पास का बताया जा रहा है. इस वीडियो में टैक्सी चालक की गलती से एक बच्चा गंभीर रूप से घायल हो गया. इस मामले की जांच के लिए जिलाधिकारी की तरफ से निर्देश दे दिए गए हैं.

LIVE TV