EOW की टीम ने ऑटो चालक के घर मारा छापा, ढाई घंटे चली कार्यवाही

महोबा जिले में हवाला कारोबार मामले में दिल्ली की केंद्रीय आर्थिक अपराध अनुसंधान शाखा EOW की टीम ने चरखारी स्थित एक ऑटो चालक के पुत्र रफीक के घर छापा मारा। टीम ने यहां घर पर तलाशी के दौरान घर मे मौजूद हर सदस्य की बैंक पासबुक आधार कार्ड सहित अन्य दस्तावेज खंगाले और उनकी छाया प्रति साथ ले गई तकरीबन एक घंटे तक घर में तलाशी के बाद टीम वापस लखनऊ रवाना हो गई।

चरखारी के नयापुरा निवासी ऑटो चालक शरीफ पुत्र रफीक कुछ दिन पहले ही दिल्ली गया था वहां गए अपने मित्रों के साथ हवाला कारोबार में सक्रिय हो गया गलत ढंग से बड़ी कमाई के बाद चरखारी में उसने खुद को एक्सपोर्ट कारोबारी घोषित कर दिया पिछले दिनों केंद्रीय आर्थिक अपराध शाखा की टीम ने दिल्ली से गिरफ्तार किया।

प्रियंका को लेकर कांग्रेस के पुराने नेताओं की है ये मंशा!

उसके खाते में डॉलर और यूरो के माध्यम से 1करोड़ 90 लाख रुपए जमा किए गए थे मामले की गंभीरता पर एक्शन लेते हुए दिल्ली में रफीक के साथ ही उसके बाँदा निवासी एक अन्य सहयोगी को भी टीम ने हिरासत में लिया था।

गुरुवार देर शाम 2 सदस्य टीम में शामिल लखनऊ प्रभारी अनिल माथुर और इमरान हाशमी स्थानीय पुलिस से संपर्क कर महिला सिपाहियों के साथ रफी के घर छापा मारा, टीम ने घर के सभी सदस्यों के आर्थिक प्रपत्र खगाले और बैंक पासबुक तथा आधार कार्ड की छायाप्रति कब्जे में लेकर लखनऊ रवाना हो गई।

LIVE TV