बच्चे को अगवाकर रंगदारी मांगने वाले बदमाशो को महज 4 घंटे में दबोचा
REPORT-ARJUN
अलीगढ़-बीते दिन थाना गाँधीपार्क क्षेत्र में चेतन गुप्ता निवासी रामनगर कालोनी एटा चुंगी अलीगढ़ ने अपने बच्चो के अगवा कर जान से मारने की धमकी देकर 5 पाँच लाख रगंदारी मागने की शिकायत पुलिस को दी थी।
जिसमें चेतन गिप्ता के द्वारा बताया गया था उनके यंहा एक रजिस्ट्री लैटर आया था जिसमें 5 लाख रूपये फिरौती के रूप में मांगे गए है अगर उनके द्वारा आरोपी को जल्द ही पैसे नहीं दिए गए तो उनके बच्चे को नुकशान पहुँचाया जाएगा।
जिसको गंभीरता से लेते हुए,पुलिस के द्वारा जिस जगह से रजिस्ट्री पोस्ट हुई थी उस जगह के सीसीटीवी की मदद से आरोपी युबक से पूछताछ की गई तो पता चला आरोपी युवक चेतन गुप्ता के पड़ोस का ही युवक है जिसका नाम छत्रपाल उर्फ बबलू पुत्र योगेन्द्र सिहं नि0 रामनगर कालोनी थाना गाँधी पार्क है।
उत्तराखंड लाइव – हरिद्वार में अखाड़ा परिषद की बैठक , बैठक में सभी 13 अखाड़ों के प्रतिनिधि शामिल…
तो वहीं पुलिस ने आरोपी युवक से पूछताछ की तो आरोपी ने स्वीकार करते हुए जुर्म कबूला तो वहीं पुलिस की मदद से आरोपी के पास से रजिस्ट्री की रसीद भी बरामद करली गई है और आरोपी को जेल भेज दिया है।