बच्चे की एक छोटी सी गलती से 47 सालों के लिए लॉक हुआ iphone

टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल जितना अच्छा और लोगों के कार्य को आसान बनाने वाला है, उतना ही बुरा भी… खासकर तब जब यह गलत हाथों में पड़ जाए। अक्सर कहा जाता है कि छोटे बच्चों को फोन, लैपटॉप जैसी इलेक्ट्रॉनिक डिवाइसों से दूर रखना चाहिए नहीं तो गंभीर परिणाम भुगतने पड़ सकते हैं। शंघाई में रहने वाली एक महिला के साथ भी ऐसा ही हुआ।

iphone

यहां पर रहने वाली एक महिला के iphone  को उसके दो साल के बच्चे ने ऐसा लॉक किया कि अब वह 47 सालों तक लॉक ही रहेगा।

जम्मू एवं कश्मीर में हुर्रियत की बैठक पर रोक, मीरवाइज नजरबंद

खबरों के मुताबिक चीन के शंघाई में एक दो वर्षीय बच्चे ने अपनी मां के iPhone  में लगातार इतनी बार गलत पासवर्ड डाल दिए कि वह मोबाइल बंद हो गया और अब यह फोन 2 करोड़ और 50 लाख मिनटों के लिए लॉक हो गया है।

बताते चलें कि महिला ने अपने बच्चे को मोबाइल एजुकेशनल वीडियो देखने के लिए दिया था और वह घर से कहीं बाहर गई हुई थी।

वापस आने पर उसने देखा कि उसका मोबाइल 47 साल के लिए लॉक हो चुका है। इस गड़बड़ी पर जब महिला ने कनफर्म करने के लिए एक टेक्नीशियन को अपना फोन दिखाया तो उसने बताया कि उसके पास पहले भी ऐसा एक मामला आया था जिसमें फोन 80 साल के लिए लॉक हो गया था।

बेलगाम सिपाही की गैरजिम्मेदाराना करतूत, आप भी जानें रसूख के पीछे की वजह

गौरतलब हो कि iPhone में ऐसा होता है कि अगर कोई व्यक्ति इसमें लगातार कई बार गलत पासवर्ड डालता जाता है तो एप्पल सिक्योरिटी परपज से उस फोन को उतनी ही बार लॉक करता जाता है। हर एक गलती पर यह लॉक बढ़ता जाता है।

LIVE TV