
रिपोर्ट – समी अहमद
सीतापुर : यूपी के सीतापुर में एक मां ने अपनी बीमार बच्ची की हत्या कर दी और उसके शव को घर में ही दफना दिया | इतना ही नहीं माँ ने घर में आग लगा दी और वह गांव से भाग गई |
गांव वालों की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची | पुलिस ने आग बुझाकर बच्ची के शव को गड्ढे से बरामद किया| पुलिस ने गांव वालों की मदद से महिला को शहर कोतवाली इलाके से हिरासत में लिया |
वहीं पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा | पुलिस का कहना है पीएम रिपोर्ट के बाद उचित कार्रवाई की जाएगी |
इमलिया सुल्तानपुर इलाके के सोहई गांव की रहने वाली पूजा जो कि मूल निवासी गोरखपुर की है | उसका विवाह इलाके के घनश्याम के साथ हुआ था | पूजा की 2 साल की बच्ची जो कि काफी दिन से बीमार चल रही थी |
जिसकी कल देर रात पूजा ने हत्या कर दी और उसके शव को घर के अंदर ही दफना दिया | इतना ही नहीं पूजा ने घर में रखे हुए सामानों में आग लगा दी और मौके से भाग गई | पूजा के घर में आग लगी देख गांव वालों में हड़कंप मच गया |
गांव वाले एकत्र होकर आग पर काबू पाने का प्रयास करने लगे | इसी दौरान सूचना पाकर थाने की पुलिस भी मौके पर पहुंच गई | काफी देर बाद पुलिस ने गांव वालों के साथ मिलकर आग पर काबू पाया |
आग बुझने के बाद पुलिस ने घर में दफनाए गए बच्ची के शव को बरामद किया | वहीं पुलिस ने गांव वालों की मदद से पूजा को शहर के पुराने सीतापुर स्थित रेलवे क्रॉसिंग के पास से हिरासत में लिया |
चमलियाल मेले में इस बार भी शामिल नहीं हुआ पाकिस्तान, फिर भी लाखों लोग पहुंचे बॉर्डर पर !
इस सनसनीखेज पूरे मामले को लेकर गांव वालों का कहना है कि महिला हत्या कर भाग गई थी | उसे पकड़ने के लिए हम लोग सीतापुर रेलवे क्रॉसिंग गए थे |
पकड़ने की कोशिश की तो वह हम पर चप्पल लेकर दौड़ पड़ी और कहा दूर रहो नहीं तो रेप के झूठे केस में फंसा देंगे | महिला के साथ में दो लोग और थे |
वहीं इस पूरे मामले को एएसपी मधुबन सिंह का कहना है कि कल पूजा की बेटी की मौत हो गई थी | जिससे वह डिप्रेशन में चली गई थी | व्यथित होने के कारण उसने घर में आग लगा दी |
मौके से उसके बेटी का शव सुरक्षित बरामद किया गया | पंचायतनामा करके पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है | गांव वालों से और पूजा से और अधिक पूछताछ कर जानकारी जुटाई जा रही है |
जानकारी से जो तथ्य आएंगे उसके आधार पर कार्रवाई की जाएगी | वहीं मासूम की हत्या कर शव दफनाए जाने के सवाल पर एएसपी मधुबन सिंह ने बताया कि महिला मासूम की बीमारी से परेशान थी और डिप्रेशन में चली गई थी | जिससे उसने ऐसा कदम उठाया है | पूरे मामले की जांच की जा रही है |