चमलियाल मेले में इस बार भी शामिल नहीं हुआ पाकिस्तान, फिर भी लाखों लोग पहुंचे बॉर्डर पर !

रिपोर्ट – करनदीप सिंह

जम्मू-कश्मीर : सांबा जिले के रामगढ़ में भारत-पाकिस्तान इंटरनेशनल बार्डर पर जीरो लाइन पर स्थित बाबा दलीप सिंह मन्हास की मजार पर आज शुरू हुए चमलियाल मेले में इस बार भी पाक रेंजर्स ने शिरकत नहीं की |

शक्कर ( मजार की मिटटी ) , शरबत ( कुएं का पानी ) और चादर का आदान – प्रदान नहीं हुआ | अलबत्ता , मेला धूमधाम से लगा और लाखों की संख्या में लोग पहुंचे |

 

नक्सलियों ने फिर की घिनौनी हरक़त! नक्सली मुठभेड़ में 2 जवान हुए शहीद, साथ ही 1 छात्रा की मौत

 

पाकिस्तान की नापाक हरकतों के कारण केंद्रीय गृह मंत्रालय ने बीएसएफ को पाकिस्तान को मेले में शिरकत करने का न्योता देने की अनुमति नहीं दी है |

पिछले वर्ष भी मेले से पूर्व पाकिस्तान द्वारा की गई गोलाबारी के कारण वर्षों पुरानी शक्कर , शरबत की परंपरा नहीं निभाई जा सकी थी |

 

LIVE TV