
रिपोर्ट-जावेद चौधरी
गाजियाबादः उत्तर प्रदेश सहित की राज्यों में बच्चा चोरी की घटनाएं और अफवाहें सामने आ रही है। जिसको लेकर भीड़ में हिसा और मारपीट के कई केस सामने आए है।
मध्यप्रदेश बिहार सहि छत्तीसगढ़ में भी ऐसी घटानाए सामने आईं हैं। जिन्में बच्चो चोरी का मामला हो। बता दें जहां एक ओर वेस्टर्न यूपी में बच्चा चोरी की फर्जी खबर पर आम जनता हिंसक हो रही है वही दूसरी ओर इंदिरापुरम पुलिस ने एक महिला को गिरफ्तार किया है जोकि 2 साल की मासूम बच्ची को अपने साथ अपहरण कर छत्तीसगढ़ ले गयी थी।पुलिस ने महिला को गिरफ्तार कर बच्ची को सकुशल बरामद कर लिया है।
महिला दुखिया इशने रंजिशन 2 साल की बच्ची का अपहरण बीती 22 तारिख को कर लिया था और उसे लेकर छत्तीसगढ़ चली गयी।पीड़ित परिजनों ने इसकी शिकायत पुलिस से की ओर पुलिस ने आरोपी महिला को छत्तीसगढ़ से गिरफ्तार कर लिया।पुलिस के मुताबिक महिला बच्ची के परिजनों से किसी बात को लेकर द्वेष रखती थी जिसके चलते उसने 2 साल की मासूम का अपहरण कर लिया।