पाकिस्तानी एक्ट्रेस मेहविश हयात ने बोला आलिया भट्ट पर पराडा सॉन्ग को लेकर हमला, कहा- बॉलीवुड हमारे गाने चुरा रहा है

आलिया भट्ट ने हाल ही में अपना म्यूजिक वीडियो डेब्यू किया है. उनके अनोखे स्टाइल और स्वैग को सभी ने बहुत पसंद किया है. लेकिन पाकिस्तान की एक्ट्रेस मेहविश हयात ने आलिया के पराडा सॉन्ग को लेकर तीखे बोल बोले हैं और साथ ही आरोह भी लगाया है. मेहविश ने बॉलीवुड पर पाकिस्तानी गानों को चुराने का आरोप लगाया है. मेहविश का दावा है कि आलिया का पराडा सॉन्ग पाकिस्तानी एलबम ‘वाइटल साइन’ के ‘गोरे रंग का जमाना…’ से मिलता-जुलता है. दोनों गानों में समानताओं की बात पहले ट्विटर यूजर्स ने उठाई.

mehwish and alia

 

बाद में मेहविश हयात ने बॉलीवुड पर नकल का आरोप लगाते हुए ट्वीट कर लिखा- ”ये बहुत अजीब है. एक तरफ तो बॉलीवुड हर मौके पर पाकिस्तान को गालियां देता है, तिरस्कार करता है. दूसरी तरफ वे लगातार हमारे गाने चुरा रहे हैं. कॉपीराइट उल्लंघन और रॉयल्टी भुगतान से उन्हें कोई मतलब ही नहीं है.”

MP-CG LIVE : दुर्ग में पुलिस ने चलाया नशे के खिलाफ अभियान, 8 हुक्का बारों पर की कड़ी कारवाई…

बार्ड ऑफ ब्लड को लेकर किंग खान पर भड़की थीं मेहविश

मेहविश ने पिछले दिनों शाहरुख खान को वेब सीरीज बार्ड ऑफ ब्लड को लेकर घेरा था. बार्ड ऑफ ब्लड के ट्रेलर को टैग करते हुए मेहविश ने लिखा- ”अब क्या हम जाग सकते हैं, कॉफी सूंघ सकते हैं और बॉलीवुड का एजेंडा देख सकते हैं कि ये क्या है? शाहरुख खान, देशभक्त बनो, कोई भी आपको रोक नहीं रहा है- बस हमारा तिरस्कार करने की कीमत पर ऐसा मत करो.”

बता दें, बार्ड ऑफ ब्लड नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम होगी. इसका ट्रेलर रिलीज हो चुका है. इसमें भारत-पाकिस्तान की खूफियां एजेंसी के बीच टकराव देखने को मिलेगा. इमरान हाशमी और विनीत कुमार सिंह लीड रोल में हैं. मेहविश से पहले पाकिस्तान सेना के प्रवक्ता आसिफ गफूर ने बार्ड ऑफ ब्लड के कंटेंट को लेकर शाहरुख खान पर निशाना साधा था.

दूसरी तरफ, मेहविश पिछले दिनों एक अवॉर्ड शो में बॉलीवुड-हॉलीवुड पर जमकर बरसी थीं. मेहविश ने बॉलीवुड और हॉलीवुड की फिल्मों में पाकिस्तान की गलत छवि पेश करने का आरोप लगाया था.

LIVE TV