बकरीद पर ढील देने को लेकर सुप्रीम कोर्ट ने केरल सरकार को लताड़ा, कहा- बाजार के दबाव में लोगों की जान से खिलवाड़

केरल में एक बार फिर से कोरोना संक्रमण के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं। ऐसे में केरल सरकार की ओर से बकरीद पर लॉकडाउन में ढील दिए जाने पर सुप्रीम कोर्ट ने नाराजगी जताई है। सुप्रीम कोर्ट ने फटकार लगाते हुए कहा कि यह अफसोस की बात है कि राज्य सरकार व्यापारी संगठनों के दबाव में आ गयी है। उन इलाकों में भी दुकान खोलने की अनुमति दी गयी है जहां कोरोना दर 15 फीसदी से भी अधिक है। ऐसे में लोगों की जान को खतरे में डाला जा रहा है।

सुप्रीम कोर्ट ने बकरीद के मद्देनजर लॉकडाउन में ढील देने पर केरल सरकार को जमकर लताड़ लगाई। कोर्ट ने कहा कि यह चौंकाने वाली स्थिति है। राज्य सरकार ने ट्रेडर्स समूह के दवाब में बाजार खोल दिया। सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि केरल सरकार का हलफनामा चिंताजनक है। केरल सरकार ने बकरीद के अवसर पर इस तरह की छूट देकर देश के नागरिकों के लिए राष्ट्रव्यापी महामारी के जोखिम को बढ़ा दिया है।

LIVE TV