बंगाल हिंसा: अपने कार्यकर्ताओं की जान को लेकर बोले संबित पात्रा, कहा- हमें हर घड़ी फोन कर लगा रहे मदद की गुहार

देश में बीते दिनों हुए चुनावों के परिणामों की घोषणा की जा चुकी है। इसी बीच पश्चिम बंगाल में चुनाव नतीजे आने के बाद लगातार हिंसा की खबरें सामने आ रही हैं। आज यानी मंगलवार को भारतीय जनता पार्टी की ओर से जेपी नड्डा बंगाल जा रहे हैं। इसी के साथ भाजपा प्रवक्ता संबित पात्रा ने प्रेस कॉन्फ्रेंस बुलाई। जिसमें उन्होंने इस हिंसा के पीछे सीएम ममता बनर्जी को जिम्मेदार ठहराया। बंगाल में हिंसा की खबर से राजनीतिक संग्राम खड़ा होता नजर आ रहा है।

प्रेस कांफ्रेस करते हुए संबित पात्रा ने कहा कि, “हम जिस प्रकार का मंजर बंगाल में देख रहे हैं, उस पर विश्वास नहीं हो रहा है। बंगाल आज जल रहा है। हमारे कार्यकर्ता हर घड़ी हमारे नेताओं को फोन कर रहे हैं और उनकी एक ही गुहार है हमें बचा लो। बंगाल में जो कुछ हो रहा है वो प्रशासन द्वारा प्रायोजित हिंसा है। आज बीजेपी बंगाल में मुख्य विपक्षी पार्टी है और हम ये प्रतिज्ञा करते हैं कि हम अपने कार्यकर्ताओं और उन 2.28 करोड़ बंगालियों जिन्होंने हमारी नीति और विचार के प्रति अपनी प्रतिबद्धता दिखाई उनके साथ खड़े होंगे।”

LIVE TV