बंगाल सरकार संविधान के रास्ते से भटक गई है: राज्यपाल जगदीप धनखड़

पश्चिम बंगाल के मौजूदा राज्यपाल जगदीप धनखड़ (Jagdeep Dhankhar) ने मुख्यमंत्री ममता बनर्जी (Mamata Banerjee) पर निशाना साधा। धनखड़ ने ममता बनर्जी को संबोधित करते हुए कहा कि, “राज्य में आग लगी हुई है और सीएम तुच्छ राजनीति में व्यस्त है। राज्य का सांविधानिक प्रमुख होने के नाते मैं बेहद आहत, चिंतित और दुखी हूं कि राज्य सरकार संविधान के रास्ते से भटक गई है। राज्य में कानून का राज खत्म हो रहा है।”

बता दें कि कोलकाता में बीते रविवार को महापरिनिर्वाण दिवस मनाया जा रहा था जिसमें डॉ. बी आर अंबेडकर (B. R. Ambedkar) को श्रद्धांजलि दी गई। इसमें धनखड़ भी शामिल थे और जब उन्हें बोलने का मौका मिला तो उन्होंने कहा कि, “इसे और बर्दाश्त नहीं किया जा सकता। मैंने कई बार रिमाइंडर भेजा, लेकिन कोई असर नहीं हुआ। यह संकेत है कि मुझे राज्य सरकार को सांविधानिक रूप से काम करवाने के लिए अधिक जोर लगाना पड़ेगा। बीते दो महीने से मुख्य सचिव और डीजीपी ने कानून व्यवस्था पर मुझे कोई जानकारी नहीं दी। यह बेहद दुर्भाग्यपूर्ण है कि उनकी कार्यशैली ऐसी है कि मुझे मजबूर किया जा रहा है। मुझे उम्मीद है कि वह अपनी जिम्मेदारी समझेंगे और सही रास्ते पर लौट आएंगे।”  

   

इसी बीच भाजपा का पक्ष रखते हुए केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत (Gajendra Singh Shekhawat) ने अपने एक बयान में कहा कि, “पश्चिम बंगाल में भाजपा कार्यकर्ताओं पर झूठे मुकदमे दर्ज कराए जा रहे ह्रैं। बंगाल में यह नई बात नहीं है। भाजपा कार्यकर्ताओं पर अन्याय के बाद उन पर झूठे केस दर्ज करा जेल में डाल दिया जाता है। राज्य में 130 से ज्यादा पार्टी कार्यकर्ताओं की हत्या हो चुकी है। लेकिन इससे न ही हम झुकेंगे और नही डरेंगे।”

LIVE TV