बंगाल रथ यात्रा : ममता सरकार डाल सकती है अड़ंगा, विजयवर्गीय ने कहा- नहीं रोक सकता है प्रशासन

पश्चिम बंगाल में होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले तैयारियों का दौर जारी है। सभी राजनीतिक दल इस बीच अपनी जोर आजमाइश में लगे हुए हैं। इसी बीच भारतीय जनता पार्टी फरवरी और मार्च में रथ यात्रा निकालने वाली है। इस प्रस्तावित रथ यात्रा को लेकर कोलकाता उच्च न्यायालय में याचिका दायर की गयी है। याचिका में कहा गया है कि ममता सरकार भाजपा को रथ यात्रा निकालने की अनुमति देने के मूड में नहीं है। जबकि दूसरी ओर बीजेपी सांसद और बंगाल प्रभारी कैलाश विजयवर्गीय का कहना है कि प्रशासन इसे रोक नहीं सकता है।

बीजेपी सांसद कैलाश विजयवर्गीय ने कहा कि अदालत ने रथ यात्रा पर स्थगन का आदेश नहीं दिया है, इसलिए जिला प्रशासन इसे रोक नहीं सकता है। उन्होंने यह भी कहा कि विपक्ष के रूप में जनता के बीच जाना हमारा मौलिक अधिकार है। 6 फरवरी को नड्डा जी यात्रा का उद्घाटन करेंगे और 11 फरवरी को केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह कूचबिहार में एक अन्य यात्रा में शामिल होंगे।

LIVE TV